Connect with us

TECH

Yamaha NEO’S Electric Scooter: यामाहा ने लॉन्च किया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स और कीमत

Published

on

Yamaha NEO'S Electric Scooter

Yamaha NEO’S Electric Scooter: हाल ही में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा ने अपनी प्रथम Yamaha NEO’S Electric Scooter को भारतीय बाजारों में उतारा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स शोरूम में 1.25 लाख रूपए के दाम पर मिल रहा है। इसका डिजाइन और लुक बहुत ही आरामदायक बनाया गया हैं। यह नगरों और महानगरों में सफर करने के लिए बहुत ही शानदार है। इसमें 2.06 kw की मोटर दी गई है, जो 40 km/h की स्पीड जेनरेट करती हैं। बैटरी पावर 50.4V और 19.2Ah दिया गया हैं। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 38.5 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करता हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया हैं, जो स्कूटर की गति, बैटरी लेवल और अन्य नोटिफिकेशन को दिखाता हैं। इसके अलावा कोई एक LED हेडलाइट, रियर लाइट एवम साइड मिरर भी दिया गया हैं। यामाहा कंपनी ने बताया हैं कि NEO’S इलेक्ट्रिक स्कूटर वैसे कस्टमर्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं, जो केवल नगरों में ड्राइव करना चाहते हैं। Yamaha NEO’S Electric Scooter का डिजाइन और लुक बहुत ही स्टाइलिश दिया गया हैं। जो वातावरण के लिए बहुत ही बढ़िया है।

Yamaha NEO’S Electric Scooter की विशेषताएं:

2.06kW की मोटर
50.4V/19.2Ah बैटरी
38.5 किलोमीटर की रेंज
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
LED हेडलाइट, रियर लाइट और साइड मिरर

NEO’S के मुकाबला:
ओला इलेक्ट्रिक S1
Ather 450X
Hero Electric Photon
Okinawa Ridge+

ये भी पढे:- सिंगल चार्ज में 105 km/hr की अधिकतम गति से चलेगी और साथ ही इतने km की रेंज प्रदान करेगी, पढे पूरी खबर

दरअसल, Yamaha NEO’S Electric Scooter में बेहतरीन मोटर दी गई हैं। जिससे यह बहुत अच्छा और कंफर्ट रीडिंग का अनुभव कराता है। और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर एक दिन आराम से चला सकते हैं। इसके अलावा इसकी LED हेडलाइट एवम रियर लाइट बहुत ही बढ़िया तरीके से हमे रात्रि में रोशनी प्रदान करती हैं। इस तरह यामाहा की NEO’S इलेक्ट्रिक स्कूटर नगरवासियों के लिए शानदार विकल्प हैं।

Trending