Connect with us

STORY

IAS बनने का जुनून की 5 असफलता के बाद भी नही माने हार, अपने लगन और धैर्य के बदौलत UPSC क्रैक कर बने IAS

Published

on

यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन और मुश्किल परीक्षा है। इस परीक्षा में दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत के साथ सालों भर इंतजार करना पड़ता है। युवाओं में आईएएस बनने का जुनून इस कदर होता है कि कई बार असफलता मिलने के बाद भी इसकी तैयारी में जुटे रहते हैं। कहानी एक ऐसे युवा की जिन्होंने 6 सालों की निरंतर मेहनत के बाद आईएएस अधिकारी बन अपने सपने को साकार किया। आईएएस अफसर विशाल नारवाड़े युवाओं के लिए प्रेरणा है।

आईएस विशाल महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं। यहीं से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद जबलपुर आईआईटी से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन ब्रांच से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। फिर यूपीएससी में जाने का फैसला लिया। यूपीएससी की परीक्षा दी और एक दो बार नहीं लगातार पांच बार निराश होना पड़ा। 5 बार फेल होने के बाद भी विशाल हार नहीं माने और अपने सपने को साकार करने में जुटे रहें। आपको बता दें कि विशाल नरवडे आईएएस बनने से पहले आईपीएस ऑफिसर थे।

आखिरकार विशाल ने सफलता हासिल की। 2019 के जारी रिजल्ट में देश भर में 91वें रैंक लाकर उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया। यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विशाल कहते हैं कि कभी भी दूसरे के साथ अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए। हमेशा अपने हिसाब से तैयारी करनी चाहिए। स्ट्रेटजी बनाकर तैयारी बेहतर होती है। वे ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करने की सलाह देते हैं।

विशाल बताते हैं कि युवाओं को तैयारी के साथ ही अपने हेल्थ पर खासा ध्यान देना चाहिए। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अपने आपको रिलैक्स रखना चाहिए। बेकार के तनाव से दूर रहकर शांति मन से परीक्षा देना चाहिए।

Trending