TECH
Bajaj Vector: बजाज कम्पनी की वेक्टर नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग, ट्रेडमार्क के लिए मंजूरी प्राप्त, जानिए पूरी खबर:
हाल ही में वेक्टर (Bajaj Vector) नाम के लिए बजाज ऑटो कम्पनी की ओर से एक ट्रेडमार्क दायर किया गया जो कम्पनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल के चेतक ब्रांड में एक नए प्रोडक्ट होने को उम्मीद है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं हो सकता कि नाम का उपयोग किया ही जाएगा। बजाज वेक्टर नाम को मंजूरी प्राप्त हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए Husqvarna Vector का रीबैज वर्जन हो सकता है।
बजाज कम्पनी की ओर से वेक्टर (Bajaj Vector) नाम को लेकर ट्रेडमार्क फाइलिंग की गई जिसकी मंजूरी मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा दे दी गई है। लिस्टिंग में नाम और क्लास के अतिरिक्त कोई और जानकारी नहीं है जिससे यह नाम टू व्हीलर के लिए होने की संभावना है। टीओआई ऑटो द्वारा सबसे पहले इसकी लिस्टिंग देखी गई। कुछ साल पहले हुस्कवर्ना ने ‘वेक्टर ईवी कॉन्सेप्ट को पेश किया था जो चेतक ईवी पर आधारित होने का अनुमान था। यह स्कूटर अन्य चेतक ई-स्कूटरों के साथ भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।
Bajaj Vector का रेंज-
बजाज कम्पनी की हुस्कवर्ना की कम्पनी केटीएम एजी में 48 प्रतिशत का हिस्सा है जिससे वेक्टर (Bajaj Vector), हुस्कवर्ना वेक्टर का एक रीबैज वर्जन होने की संभावना है जो कि एक स्पोर्टियर चेतक ईवी है। फिलहाल बजाज के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में दो मॉडल हैं जिसमें चेतक प्रीमियम और चेतक अर्बन है जो हाल ही में लॉन्च हुआ है। वहीं अर्बन वेरिएंट में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टैम्पर अलर्ट और बेस वेरिएंट के 63 किमी प्रति घंटे की तुलना में 10 किमी प्रति घंटे की हाई स्पीड है।
चेतक प्रीमियम की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है। वहीं अर्बन वेरिएंट की कीमत चेतक प्रीमियम की कीमत से कम है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी