Connect with us

TECH

Hero Surge S32: Hero ने जारी किया नया कॉन्सेप्ट जो तीन पहिया वाहन के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी करेगा काम

Published

on

Hero Surge S32

Hero Surge S32:- देश में इलेक्ट्रिक गाडियों का क्रेज प्रतिदिन बढ़ने से ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स के वाहनों को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में भारत की सबसे विशालतम टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 के दौरान Hero Surge S32 बहुमुखी तीन पहिया वाहन के कॉन्सेप्ट को जारी किया है। यह तीन पहिया वाहन के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर के तरह काम करेगा।

Hero Surge S32 का डिजाइन

Hero Surge ऑटो के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर से जुड़ी जानकारी दी गई है कि यह तीन पहिया वाहन और स्कूटर के बीच एक ऐसा डिजाइन किया गया है। जो आम व्यक्ति के आवश्यकता को पूरा करेगा। कंपनी ने बताया कि इसे अनेक मल्टीपर्पस जरूरतों के ध्यान में रखकर नए नए नए प्लेटफॉर्म में तैयार किया गया हैं। इसमें दो तरह के चेसिस दी गई हैं और ये दोनो चेसिस 3W ऑपरेटिंग मोड में एक-दूसरे से मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं।

Hero Surge S32 का बैटरी पैक

इस नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में एक टिकाऊ इलेक्ट्रोमैकेनिकल लॉकिंग सिस्टम दी गई है। जो व्हील रिट्रैक्शन और क्लैम्पिंग प्रोसेस को सिर्फ आईचेंज मोड में ही निर्धारित करती हैं। इसके अतिरिक्त इसमें 3W दिया गया है, जो भारी सामानों को ढोने के लिए हेवी ड्यूटी लैडर फ्रेम-कैटरिंग की सुविधा दी गई हैं। इसके बैटरी बैक अनेक सेफ्टी पैमाने में और थर्मल सेफ्टी के मामले में बहुत ही अच्छा है। इसकी बैटरी पैक को करीब 1 लाख किलोमीटर तक ड्राइव करके जांच किया गया है।

ये भी पढ़े:- Hero Maverick 440 टक्कर दे रहा Royal Enfield Classic 350 और Harley Davidson X440 को, जाने फीचर्स और क्या होगी कीमत

क्या कहती है कंपनी

कंपनी का कहना है कि हीरो इन्वेंशन सिर्फ के माध्यम से हीरो हस प्रोग्राम में इसे विकसित किया गया है हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल ने बताया कि साल 2024 बहुत ही खास होने वाला हैं, क्योंकि हीरो की 40वीं सालगिरह करने वाली है। वर्तमान में हम इंडियन टैलेंट और इंटरप्राइजेज के चिन्ह के तौर पर खड़े हैं। जो भारत की रिकंस्ट्रक्शन कैपेसिटी, इंजीनियरिंग, नवाचार और इंडस्ट्रियल स्किल के री डेवेलपमेंट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि हीरो मोटोकॉर्प की ग्लोबल पहुंच वर्तमान में अनेक महाद्वीपों के करीब 50 कंट्रीज तक हो गई है। जहां हीरोज केवल एक ब्रांड ही नहीं हैं, बल्कि एक आत्मविश्वासी भारत की मिसाल भी है।

Trending