Connect with us

STORY

IAS बनने के लिए खुद को 6 महीने कमरे में बंद कर की पढ़ाई, तीसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर IAS बनीं निधि

Published

on

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा बेहद मुश्किल और कठिन परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करना लाखों युवाओं का सपना होता है। परीक्षा इतनी मुश्किल होती है युवाओं को पास करने में सालों भर इंतजार करना पड़ता है। यूपीएससी के प्रति युवाओं में इस कदर दीवानगी होती है कि अच्छी नौकरी के बावजूद भी इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं। कहानी इस महिला आईएएस अफसर की जिन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए खुद को 6 महीने कमरे में बंद कर लिया था। आईएएस निधि सिवाच की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है।

हरियाणा की निधि 12वीं की पढ़ाई करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। अच्छे मार्जिन से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। निधि को हैदराबाद की एक कंपनी में जॉब मिल गई। मन में यूपीएससी करने का ख्याल आया लिहाजा निधि ने नौकरी छोड़ कर तैयारी में जुट गई। पहले दो प्रयासों में मिली असफलता ने निधि की मुश्किलें बढ़ा दी। परीक्षा की तैयारी और घरवाले की ओर से शादी का दबाव इसके बावजूद निधि ने यूपीएससी फतह कर युवाओं के लिए मिसाल पेश कर दिया।

Pic- IAS Nidhi Siwach

निधि ने कड़ी मेहनत के साथ तैयारी शुरू कर दी। पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित हो इसके लिए उन्होंने खुद को कमरे में कैद कर लिया। सहारा समय किताबों और पढ़ाई में देती रही। परिवार के सदस्यों से भी बात ना के बराबर होता था। बिना कोचिंग क्लासेज के लिए तीसरे प्रयास में निधि ने कामयाबी हासिल की। यूपीएससी के घोषित नतीजे में देशभर में 83वीं रैंक हासिल कर उन्होंने आईएएस अफसर बनने का सपना साकार किया।

Trending