BIHAR
बिहार के बेटियों को सशक्त बनाएगी नीतीश सरकार, 9वीं से 12वीं तक कि छात्राओं को मिलेगा लाभ
बिहार के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं के लिए खुशखबरी है। घर से लेकर बाहर तक सुरक्षित रहने के तरीकों को वर्ग 9वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को 15 से 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया जाएगा। जिसकी कवायद अभी से ही तेज हो चुकी है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और यूनिसेफ ने एक दर्जन फिल्मों को बनाकर विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया है।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने लघु फिल्मों का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है। बिहार की बेटियां अपने घर, स्कूल और सड़कों पर कैसे सुरक्षित रहें इसे फिल्म के जरिए दिखाकर जागरूक करने की तैयारी है। सभी फिल्मों की ओरिजिनल कॉपी सभी जिलों के शिक्षा कार्यालय के माध्यम से स्कूलों में भेज दिया गया है। फिल्म में दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को भी दर्शाया गया है।
राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे 24 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों को लघु फिल्मों से जागरूक करने की तैयारी है। आठ शॉर्ट फिल्म है जो बेटियों की सुरक्षा का संदेश और प्रेरित करेगी। छोटी उम्र में शादी, परिजन की भागीदारी, बाल अवस्था में देखरेख, शरीर व दिमाग के विकास की जानकारी, पहेली की सहेली, बाल्यावस्था में देखभाल, नुक्कड़ नाटक, अम्मा जी कहिन, किशोरावस्था में शारीरिक विकास, दहेज ना लेना, कुछ बन कर दिखाना, खुद की सुरक्षा जैसे फिल्मों का नाम रखा गया है। फिल्म देखने के बाद छात्रों से सवाल भी पूछे जाएंगे। प्रश्नोत्तर के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को उपलब्ध कराया जाएगा।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी