BIHAR
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन को मिली मंजूरी,169 सड़कों का होना है निर्माण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन के लिए विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत राज्य के 15 जिले में 66 सड़क एवं 38 पुलों का निर्माण किया जायेगा। सिर्फ इतना ही नहीं 5 वर्ष तक इस सड़क की मरम्मत में सरकार 306 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हालांकि 3 वर्ष के अंदर इन सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, पीएमजीएसवाई-3 के अंतर्गत राज्य के 15 जिले कस चयन किया गया है जिसमें बेगूसराय, औरंगाबाद, भोजपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, गया, कैमूर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, शिवहर एवं वैशाली शामिल है। दरसल इन जिलों में कुल 410.17 किमी सड़कों का निर्माण होगा। साथ ही कुल 910.94 मीटर लंबाई के 38 पुलों का भी निर्माण होगा। इस पर कुल खर्च होने वाले कुल 306 करोड़ राशि का 64 लाख में से 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार तो 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी।
इस तरह कुल मिलाकर बिहार सरकार कुल राशि मे से 114 करोड़ 42 लाख अंशदान करेगी। इसके निर्माण का जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंताओं को सौपी गई है। ग्रामीण सड़कों का निर्माण मानक निविदा के आधार पर ही होगा। हालांकि इंजीनियरों द्वारा जल्द ही ई-टेंडर जारी किया जाएगा। पहले ही इंजीनियरों को कह दिया गया है कि वे इसकी विधिवत अनुमति लें। काम शुरू हो जाने पर इंजीनियरों को हर हाल में निर्धारित समय में उसे पूर्ण करना होगा। इसके लिए समय-समय पर इंजीनियरों को निरीक्षण करना होगा। इंजीनियरों ने कितनी बार सड़क निर्माण के दौरान निरीक्षण किया इसका ब्योरा विभाग को देना होगा। कार्यपालक अभियंताओं को निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंताओं को प्रदान करनी होगी।
पीएमजीएसवाई-3 में राज्य में 169 सड़कों का निर्माण किया जाना है, जो कि, 1390.308 किमी की लंबाई में है। जिसमें 1150.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे हैं। वहीं 998.68 मीटर में 39 पुलों का भी निर्माण होना है जिसमें 56 करोड़ 29 लाख रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों व पुलों के निर्माण एवं 5 वर्षों तक मरम्मत में कुल 1197 करोड़ 28 लाख खर्च किये जाने हैं, जिसमें से राज्यांश 556 करोड़ 34 लाख रुपए हैं। इसी योजना के पहले चरण में विभाग ने 66 सड़कों व 38 पुलों के निर्माण की मंजूरी दी है जिस पर 306 करोड़ खर्च किये जाएंगे।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी