BIHAR
नीति आयोग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में टॉप 5 में बिहार के 4 जिलें
बिहार में इस वक्त की बड़ी खबर नीति आयोग के ट्वीट से मिल रही है। नीति आयोग ने ट्वीट कर यह बताया है कि शिक्षा के क्षेत्र में देश के 5 जिले टॉप फाइव में नामित किया गया हैं। जिनमे पहले नंबर पर झारखंड का दुमका है। बाकी के चार जिले बिहार के हैं।
अक्टूबर महीने में देश के जिन 5 जिलों को शिक्षा के मामले में चैंपियंस ऑफ चेंज के तौर पर देखा जाए तो। उनमें पहले नंबर पर झारखंड का दुमका है। तथा दूसरे नंबर पर बिहार का मुजफ्फरपुर, तीसरे नंबर पर औरंगाबाद, चौथे नंबर पर बांका और पांचवें नंबर पर बिहार का शेखपुरा जिला शामिल है। शिक्षा के मामले में इन 4 जिलों ने अक्टूबर महीने में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई हैं। यह बिहार की रैंकिंग में निश्चित तौर पर एक बड़ा बदलाव है।
Education is the 🔑 to champion the cause of an #AatmanirbharBharat!🇮🇳
Presenting, the top 5⃣ most improved #AspirationalDistricts in the sector of #Education for the month of October 2021.
Congratulations, #ChampionsOfChange!👏 pic.twitter.com/2MNJD8Zasw
— NITI Aayog (@NITIAayog) December 10, 2021
बता दें कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में गरीबी के आंकड़े आश्चर्य कर देने वाली हैं। राज्य में लगभग 52% लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। बिहार सरकार के दावें और नीति आयोग की रिपोर्ट में सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है। इसके चलते टकराव की स्थिति उत्तपन हो गई है। जदयू नेता नीति आयोग की रिपोर्ट को ही खारिज कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने भी खुद रिपोर्ट की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े किए थे।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी