Connect with us

TECH

OSCAL PowerMax Battery: Blackview OSCAL ने लॉन्च किया एक ऐसा पावरबैंक, जो सिंगल चार्ज में चालेगा 30 दिनों तक; जाने पूरी खबर

Published

on

OSCAL PowerMax Battery

अब देश में लगभग विद्युत की परेशानी पूर्व की तुलना में धीरे-धीरे खत्म हो रही है। पर फिर भी सामान्य व्यक्ति अपने घरों में विद्युत सप्लाई के लिए इनवर्टर एवं अन्य साधनों के द्वारा लाइन की जरूरतो को पूरा कर रही है। इसी दौरान Blackview कंपनी ने एक ऐसा पावर बैंक लॉन्च किया है,

जो एक पावर ग्रिड के जैसा काम कर रहा है। इस पावर बैंक (OSCAL PowerMax Battery) की खासियत सिर्फ इतना है कि यह पोर्टेबल है यानी आप अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसे सूटकेस ट्रॉली जैसा डिजाइन किया गया है और इसमें चक्के भी लगाए गए हैं।

आपको बता दे कि यह पावर ग्रिड विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है। जो कहीं दूर दराज पर कैंपिंग करते हैं। Blackview कंपनी ने इसका नाम OSCAL PowerMax 3600 रखा है, जिसमे टोटल 15 बैटरी पैक लगाएं गए हैं। जो करीब 3.6 kwh से 57.6 kwh तक पावर कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती हैं।

कंपनी का मानना है कि यह बैटरी समय बिताने के मामले में करीब 30 दिनों तक घर में पावर बैकअप के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इस पावर ग्रिड का उपयोग विशेष रूप से आपातकाल की स्थिति में किया जा सकता है।

OSCAL PowerMax Battery को लगेगा 1.2 घंटा चार्ज करने में

दरअसल, कंपनी द्वारा पुष्टि किया गया है कि यह पावर बैंक रैपिड चार्जिंग सिस्टम से लैस है। OSCAL PowerMax Battery में 3600 वाट की चार्जिंग स्पीड दी गई है। जो करीब 15 बैटरी पैक को मात्र 1.2 घंटे में पूरी तरह चार्ज करती है। इतना ही नहीं इस पावर ग्रिड के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी चार्ज कर पाएंगे।

इसके अलावा अधिक क्षमता वाले घरेलू उपकरण को भी इसके द्वारा चलाए जा सकते है। इस पावर ग्रिड में टोटल 14 आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं। जिसके माध्यम से आप अपने गेजेट्स एवं घरेलू उपकरण को कनेक्ट कर सकेंगे।

ये भी पढे:- बिहार में सोलर से छतों पर होगा बिजली उत्पादन, सरकार खरीदेंगी बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगा आर्थिक लाभ

OSCAL PowerMax Battery की बैटरी लाइफ

Blackview कंपनी का मानना है कि OSCAL PowerMax Battery में लगे बैटरी करीब 25 वर्षों तक कोई गड़बड़ी नहीं होगी। इसके तकनीकी विनिर्देश की चर्चा करें तो यह T1 चिप से लैस हैं। साथ ही इसमें LCD डिस्पले दिया गया है। जिस पर इनपुट और आउटपुट पावर को देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त इस पावर ग्रिड (OSCAL PowerMax Battery) को रिमोट कंट्रोल के माध्यम से भी चलाया जा सकता है।

साथ ही इस पावर बैंक को चार्ज करने हेतु अनेक विकल्प देखने को मिल रहा हैं। इस पावर ग्रिड (OSCAL PowerMax Battery) को सोलर पावर, कार, जेनरेटर, AC पावर आपूर्ति के माध्यम से चार्ज कर पाएंगे। इस पावर ग्रिड के दाम के बारे में बात करें तो यह 1799 डॉलर यानी करीब 1.49 लाख रुपए में मिलेगा।

Trending