Connect with us

TECH

मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कार Maruti Suzuki Brezza हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Published

on

Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza का न्यू संस्करण:- भारत में मारुति सुजुकी की हल्का हाइब्रिड कार Brezza है। यह कंपनी का सबसे फेमस और अधिक बिकने वाला कार है। कुछ वक्त पहले ही मारुति सुजुकी ने इसके नए सीएनजी वेरिएंट को भी मार्केट में उतारा है।

मारुति सुजुकी ने अपने माइल्ड हाइब्रिड कार ब्रेजा में कुछ न्यू चेंजिंग के साथ पुनः बाजारों में उतारा है। मारुति की यह कार (Maruti Suzuki Brezza) बहुत ही कॉस्टली है। यह देश के एक्स शोरूम में लगभग 8.29 लाख रुपए से स्टार्ट होता है। जिसका प्राइस करीब 14.14 लाख रुपए तक हो जाती हैं। चलिए, जानें इस कार से जुड़ी अन्य डिटेल्स…

Maruti Suzuki Brezza के वेरिएंट्स एवं कलर्स

वहीं, देश के सभी एक्स शोरूम में ब्रेजा के चार वेरिएंट मौजूद है। जिसमें LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus हैं। इसके सबसे हाई वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में सीएनजी किट की सुविधा दी गई है। इसलिए इसे हल्का हाइब्रिड कार का नाम दिया गया है। इसके ZXI और ZXI Plus सेगमेंट काले एडिशन में भी मौजूद हैं।

इस कार में 6 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन रंगों के विकल्प के साथ मौजूद है। जिसमें सिजलिंग रेड, ब्रेव खाखी, एक्सूबरंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक छत के सिजलिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट छत के साथ ब्रेव खाखी और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर रंग में नजर आएंगी। इसमें पांच व्यक्ति बैठकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं। इस आरामदेह SUV कार में 328मीटर का बूट जगह दिया गया है

Maruti Suzuki Brezzaके इंजन और माइलेज के बारे में

Maruti Suzuki Brezza कार में 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन दी गई हैं। जो 101ps की शक्ति और 136 nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। साथ में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की फैसिलिटी दी गई हैं। इसमें CNG विकल्प भी दिया गया है। इसका आऊटपुट शक्ति 88 ps और 121.5 nm हैं। जो सामान्य मॉडल से कम है। CNG वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

आपको बता दे की इसके MT वर्जन के LXI और VXI मॉडल 1 लीटर में लगभग 20.15 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त ब्रेजा MT ZXI और ZXI प्लस 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर, ब्रेजा AT के VXI, ZXI और ZXI प्लस 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वर्जन MT LXI, VXI और ZXI 25.51 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज देता हैं।

Maruti Suzuki Brezza के स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिं, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई खासियत दी गई हैं।

ये भी पढे:- Chery Little Ant Electric Car: भारत मे सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार जो सिंगल चार्ज मे चलेगी 408 km, जाने फीचर्स और कीमत

जबकि, यात्रियों की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट भी दी गई हैं। इसका मार्केट में मौजूद KIA सोनेट, रेनो काइगर, महिंद्रा SUV 300, NISSAN मैग्नाइट, TATA NEXON , Hyundai वेन्यू और मारुति फ्रॉन्क्स से है।

Trending