Connect with us

STORY

IRS रहते हुए जारी रखी तैयारी, 5वें प्रयास में तीसरा रैंक के साथ बने IAS, युवाओं के लिए है प्रेरणा

Published

on

यूपीएससी की परीक्षा देश ही नहीं एशिया की मुश्किल और प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि जिनका एजुकेशनल बैकग्राउंड काफी मजबूत होता है, वही लोग इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं। लेकिन इसके बीच कई ऐसे अभ्यर्थी भी होते हैं जिनकी सफल होने की कहानी प्रेरणादायक होती है। ऐसी कहानी है यूपीएससी परीक्षा 2018 के टॉपर जुनैद अहमद की। हमेशा से औसत दर्जे के छात्र हैं जुनेद की कहानी यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है।

जुनैद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 12वीं की पढ़ाई की। इस दौरान वह पढ़ाई को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे यही कारण रहा कि वह औसत दर्जे के छात्र रहे। 12वीं के बाद इग्नू से डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। आखरी साल में जितने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया। जुनैद के सपने ने उनकी तकदीर बदल दी। यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग ज्वाइन कर ली। यहां उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू कर दी।

Pic- IAS Junaid Ahmad

लगातार तीन बार जुनैद को यूपीएससी में असफलता हाथ लगी। काफी धैर्य का परिचय देते हुए उन्होंने चौथा प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली लेकिन रैंक 352 आईं। आईआरएस सेवा मिलने के बाद नाखुश जुनैद ने आईपीएस अफसर बनने के लिए पांचवें प्रयास में सफलता हासिल की। देशभर में तीसरी रैंक हासिल कर जुनैद ने आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया और युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए।

जुनेद बताते हैं कि यूपीएससी में कामयाबी हासिल करने के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। तैयारी से पहले एजुकेशनल बैकग्राउंड अगर बहुत अच्छा नहीं रहा है तब आप जीरो लेवल से इसकी शुरूआत कर सकते हैं। जुनैद का मानना है कि सिलेबस के मुताबिक स्टडी में मैटेरियल तैयार कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जुनैद बताते हैं कि रोजाना पांच से 6 घंटे पढ़ाई करने पर यूपीएससी की परीक्षा में कामयाबी हासिल होगी।

Trending