Connect with us

TECH

HERO कंपनी ने पेश किया मीडियम रेंज में Hero Xtreme 125R, जाने इसकी फीचर्स और कीमत

Published

on

Hero Xtreme 125R

हीरो कंपनी ने मीडियम रेंज में Hero Xtreme 125R को पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने कॉन्सेप्ट बाइक हीरो फोर व्हीलर को भी लॉन्च किया है जो करिज्मा XMR का न्यू संस्करण है। Xtrem 125R की एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपए है।

Hero Xtreme 125R का दाम और डिजाइन

हीरो कंपनी में इस बाइक को कंप्यूटर स्पेक प्रीमियम सेगमेंट में दो वर्जन में लॉन्च किया है। जिसमें IBS वर्जन का दाम 95 हजार रुपए और टॉप वर्जन ABS दाम 99 हजार रुपए तय की गई है। यह 20 फरवरी से सभी आधिकारिक डीलरशिप में उपलब्ध हो जाएगी। यह बाइक हाइपर-स्टाइलिश डिजाइन के संग शार्प, स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक देखने को मिलेगा। इसमें स्प्लिट-सीट, स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन, ऑल LED लाइटिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक दी गई हैं। इसे एक डिजिटल कंसोल के संग LCD यूनिट के साथ पेश किया गया है। जो कई प्रकार की सूचना देती हैं।

Hero Xtreme 125R का हार्डवेयर और कलर विकल्प

वही, कंपनी ने Hero Xtreme 125R बाइक के आरामदायक राइटिंग के लिए सामने में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल हायड्रोलिक मोनोशॉर्क एब्जॉर्बर दिया है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए सिंगल-चैनल ABS के संग फ्रंट 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दी गई हैं। यह तीन कलर विकल्प के साथ मौजूद है, जिसमें कोबाल्ट ब्लू, फायरस्ट्रोम रेड और स्टैलियन ब्लैक देखने को मिलेंगे।

Hero Xtreme 125R के इंजन और परफॉर्मेंस

दरअसल, कंपनी ने इसके शानदार प्रदर्शन के लिए 124.7cc का एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन दिया है। जो 8250 RPM पर 11.39ps की शक्ति और 6000 RPM पर 10.5Nm का टॉर्क पावर जेनरेट कर सकें। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को वेट मल्टी प्लेट क्लच के साथ 5 स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। जो केवल 5.9 सेकेंड में 0-60kmph की गति प्राप्त कर सकती है और इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर है।

ये भी पढे:- Ultraviolette F77: सबसे ज्यादा रेंज वाला बाइक हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज मे चलेगा 307 KM; जाने फीचर्स और कीमत

Hero Xtreme 125R की विशेषता

हीरो कंपनी ने अपनी इस न्यू Hero Xtreme 125R में एक्सट्रीम 200S के समान हेडलाइट यूनिट और पुरा LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसके टैंक एक्सटेंशन बहुत शार्प है। एंगलुर साइड पैनल, हाई-सेट टेल सेक्शन और टायर हगर से बाइक स्पोर्टी दिख रही है।

इसके अतिरिक्त इसमें स्प्लिट सीट सेटअप और स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स की फैसिलिटी दी गई है। साथ ही इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गति और फ्यूल लेवल की सूचना देगा।

Trending