TECH
Electric Bike: नए इलेक्ट्रिक बाईक की लॉन्चिंग ने किया धमाका, 171 किमी की देती है रेंज, पढे पूरी खबर:
PURE EV प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता में से एक है। इसी बीच इनके तरफ से अपने इलेक्ट्रिक बाईक ईको ड्रिफ्ट के नए वेरिएंट के लॉन्चिंग की घोषणा की गई। उनका कहना है कि PURE EV ईको ड्रिफ्ट को ईको ड्रिफ्ट 350 को कंप्यूटर सेगमेंट में सबसे लंबी दूरी की ई–मोटरसाइकिल के रूप में स्थान दिया गया है। इसमें कई फीचर्स शामिल किए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करेगी।
इस बाईक में 3.5 kwh लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया गया है जो प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट को पावर देने का काम करती है। यह बैटरी पैक 3 KW पावर-ट्रेन द्वारा संचालित है जिसे 6 MCU के साथ इंटीग्रेट किया गया है। इसकी वजह से इस बाईक को एक स्मार्ट फोन से अधिक प्रोसेसिंग पावर प्राप्त होती है। यह कॉम्बिनेशन 40 NM टॉर्क उत्पन्न करता है।
Electric Bike PURE EV ईको ड्रिफ्ट की रेंज:-
Electric Bike PURE EV ईको ड्रिफ्ट के रेंज के बारे में बताते हुए कंपनी ने दावा पेश किया है कि यह बाईक फुल चार्ज होने के बाद 171 किमी की राइडिंग रेंज देती है।
Electric Bike PURE EV ईको ड्रिफ्ट की टॉप स्पीड:-
Electric Bike PURE EV ईको ड्रिफ्ट 171 किमी की प्रभावशाली रेंज के साथ ही इस बाईक में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। कम्पनी में राइडर की जरूरतों का भी ख्याल रखा है जिसमें राइडर के जरूरत अनुसार इस बाईक में तीन विभिन्न राइडिंग मोड को शामिल किया गया है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी