Connect with us

NATIONAL

वंदे भारत के तर्ज पर इस रूट में चलेगी Vande Bharat Sleeper ट्रेन, लोगों की सुविधा के लिए किराया होगा कम

Published

on

Vande Bharat Sleeper

Vande Bharat Sleeper: विगत वर्ष 2019 में भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों को काफी पसंद आया, रेलवे के इस सफलता के बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि वंदे भारत के तर्ज पर हैं Vande Bharat Sleeper ट्रेनों का परिचालन भारतीय रेलवे द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन उन रूटों में किया जाएगा जहां पहले से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन नहीं हो रहा है।

Vande Bharat Sleeper इस रूट में चलेगी।

इंटरनेट पर उपलब्ध स्रोतों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे पहला Vande Bharat Sleeper ट्रेन का परिचालन राजस्थान से शुरू कर सकता है। न्यूज़ रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार जोधपुर से दिल्ली और मुंबई के रूट में इस ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे ने सभी जरूरी तैयारी शुरू कर दी हैं।

Vande Bharat Sleeper 6 रूट में शुरू होगी।

भारतीय रेलवे द्वारा कई रूटों में वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया है, पर जिन रूटों में वंदे भारत का परिचालन नहीं हो रहा है वहां भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2019 में हरी झंडी दिखाकर 6 वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया था।

ये भी पढे:- सीता की जन्म भूमि से राम की नगरी अयोध्या तक चलेगी ये स्पेसल ट्रेन, इन 13 स्टेशनों से होते हुए पहुंचेगी अयोध्या

Vande Bharat Sleeper का परिचालन जल्द होगा शुरू।

भारतीय रेलवे द्वारा आने वाले कुछ दिनों Vande Bharat Sleeper का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि 2024 के जनवरी माह से भारतीय रेलवे द्वारा इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन पूरे तरीके से स्लीपर होगा जिस कारण इसका किराया वंदे भारत एक्सप्रेस की तुलना में काफी कम होगा, इस कारण प्रत्येक आर्थिक वर्ग के लोग इस ट्रेन में आसानी से सफर कर सकेंगे।

Trending