Connect with us

NATIONAL

विदेशों से अब UPI Payment के माध्यम से लेन-देन कर सकेंगे रुपये, 24 घंटे UPI सर्विस रहेगी मौजूद; पढे पूरी खबर

Published

on

UPI Payment

UPI Payment: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI ने दूसरे देशों के पेमेंट एजेंसियों संग सामंजस्य स्थापित कर लिया है। अब देश के कोई भी नागरिक विदेशों से बिना कोई दिक्कत के UPI के जरिए भुगतान कर पाएंगे। NPCI की तरफ से इस दिशा में बहुत ही शानदार कदम उठाया गया हैं। फिलहाल सिंगापुर के Paynow के संग भारत ने एग्रीमेंट किया है। इस शुक्रवार से भारत में यह सर्विस चालू भी हो गई है।

अब आप सिंगापुर से डायरेक्ट यूपीआई के जरिए पैसे का लेन देन कर सकेंगे। इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ उन स्टूडेंट्स को होगा। जो सिंगापुर में रहकर पढ़ाई करते हैं, और उन्हें प्रत्येक माह पैसे की जरूरत पड़ती है। अब उनके अभिभावक बहुत ही सरलता से पैसे भेज पाएंगे। UPI के जरिए भुगतान (UPI Payment) करना बहुत ही भी कम खर्चा लगेगा।

24 घंटे UPI Payment सर्विस मौजूद रहेगी

NPCI की तरफ से जारी सूचना के अनुसार UPI App और बैंकों के जरिए यह सर्विस सातों दिन और 24 घंटे मौजूद रहेगी। आप Bhim, Phone pay, Paytm, G pay, के अलावा एक्सिस Bank, ICICI Bank, INDIAN Bank, DBS Bank, Indian Overseas Bank, और SBI Bank के ऐप में भी यह फैसिलिटी दी गई हैं। इसके अलावा बाकी दूसरे बैंकों के लिए भी शीघ्र ही यह सर्विस आरंभ की जाएगी।

PM Modi ने फरवरी में किया था ऐलान UPI Payment को लेकर

दरअसल, विगत वर्ष के फरवरी 2023 में प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर श्री ली सीन लुंग ने डिजिटल पेमेंट के सेक्टर में बहुत उपयोगी डील हुई थी। जिसमें इंडियन UPI और सिंगापुर के Pay now को लेकर दोनों कंट्री के मध्य सीमा पार पेमेंट कनेक्शन को आरम्भ करने को लेकर हुईं थी। लेकिन शुरुआत में यह कुछ बैंको के लिए ही थी।

ये भी पढे:- BOAT कंपनी की प्रथम स्मार्ट घड़ी जो LTE स्पोर्ट से है लैस, जाने फीचर्स और कीमत

ऐसे कार्य करेंगी UPI Payment सर्विस

वहीं, इस सर्विस का ऑपरेटिंग भारतीय रिजर्व बैंक और मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर के मदद से किया जा रहा हैं। यह दोनों देशों के मध्य ऑनलाइन पेमेंट का तुरंत, सेफ और सबसे सस्ता ऑप्शन हैं। सिगापुर का Pay now इंडिया के डोमेस्टक मनी ट्रांसकर सर्विस Rupay के जैसा कार्य करता है। यह आसियान और उससे जुड़े सभी कंट्रीज से भी कनेक्ट है। ऐसे में इसके जरिए पूरे आसियान देशों में खरीदी-बिक्री सरल हो जाएगी।

इस्के बारे में भी अवश्य जानें…

1.UPI और Pay now सर्विस के माध्यम से एक दिन में 1,000 सिंगापुर यानी लगभग 60,000 रुपए का लेन देन कर सकेंगे।

  1. पैसा मंगाने के लिए आपका बैंकों में खाता रहना आवश्यक है।
  2. इस सर्विस को एक्टिव कराने हेतु बैंक या UPI ऐप में आवदेन करना पड़ेगा।
  3. यह (UPI Payment) सर सिर्फ उन लोगों के लिए हैं, जो विदेशों में निवास कर रहे या काम करने गए नजदीकी रिश्तेदार से ही पैसा मांगने की अनुमति दी गई हैं।

Trending