TECH
Rabbit R1 से ज़िंदगी होगी और भी आसान, सबकुछ करेगा ये छोटा जादूगर; पढ़े इसकी पूरी फीचर्स
भारत में “Rabbit R1″की लॉन्चिंग तारीख:- अमेरिकी न्यू कंपनी ने Rabbit R1 नाम से पॉकेट के साइज का AI असिस्टेंट लॉन्च किया है। अब आप अपने स्मार्टफोन के ऐप्स की जरूरत नहीं होगी। यह यह इंपॉर्टेंट ऑपरेटिंग सिस्टम वाला यंत्र TNJ इंजीनियरिंग के द्वारा तैयार किया गया हैं। इसमें आपको डायरेक्ट ऐप से बातचीत करने की आवश्यकता ही नहीं होगी।
कंपनी के अनुसार रैबिट R1 एक बहुत ही बड़ा एक्शन मॉडल के रूप में उपयोग होता है। जो AI Rabbit के माध्यम से बातचीत करने और क्लाउड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्य पूरा करने की प्रक्रिया को रिपीट करता है। यानी आप जो चाहते हैं वह रैपिड आई असिस्टेंट आपका कार्य कर देगा।
जानिए Rabbit R1 की लॉन्चिंग डेट और प्राइस
वहीं, Rabbit R1 की प्राइस की बात करें तो यह $199 डॉलर करीब 16,500 रुपए रहेगी। यह उपकरण नारंगी कलर में मौजूद रहेगी। कंपनी ने बताया कि अप्रैल तक अमेरिका में ऑर्डर के लिए चालू हो जाएगा। साथ ही इन उपकरणों के लिए 31 मार्च तक फ्री ऑर्डर लिया जाएगा।
फिलहाल Rabbit R1 को भारत में लाने की कोई ऑफिशियल सूचना नहीं जारी की गई है। पर कंपनी ने कहा है कि इस वर्ष के लास्ट में कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, जापान और ब्रिटेन में शिपिंग आरंभ हो जाएंगे। तो ऐसी संभावना है कि भारत में भी शीघ्र ही शिपिंग शुरू की जाएगी।
Rabbit R1 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Rabbit R1 एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम “Rabbit OS” पर कार्य करता है, जो ऐप्स की स्थान पर क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूशन का उपयोग करने हेतू तैयार किया गया हैं। इस उपकरण की मदद से आप बिना कोई ऐप ओपन ही फूड या जेनरल स्टोर के सामान को ऑर्डर कर पाएंगे। इससे मैसेज भेजना, टैक्सी बुक करना, एवं गाना भी चालू कर सकते हैं। कंपनी ने कहा हैं कि Sportify, uber, dordash, Expidia, और amzon जैसे अनेक सर्विस प्रोवाइडर को कनेक्ट कर सकेंगे। इसके लिए Rabbit hole नाम के वेब पोर्टल का उपयोग करना पड़ेगा।
ये भी पढे:- हार में सोलर से छतों पर होगा बिजली उत्पादन, सरकार खरीदेंगी बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगा आर्थिक लाभ
Rabbit R1 का स्टोरेज और डिस्प्ले
Rabbit R1 डिवाइस में 2.3GHz MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। और साथ में 2.88 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया हैं,जो AI का परिणाम मौसम की सूचना देना और संगीत को कंट्रोल करता है। यह wi-fi और 4G LTE कनेक्टिविटी दोनों से लैस है। इसमें 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा है , जो सुरक्षा की दृष्टि से है। इसका उपयोग वीडियो कॉल करने के लिए भी किया जाएगा। साथ ही इसमें 1,000mAh की बैटरी और USB टाइप-सी चार्जिंग दिया गया है, पर कंपनी ने अभी तक बैटरी बैकअप से जुड़ी कोई अधिक सूचना नहीं दी हैं।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी