Connect with us

NATIONAL

IRCTC Room booking: इंडियन रेलवे पैसेंजरों को IRCTC के माध्यम से 150 रुपए मे दे रहा है रूम; जाने कैसे करे बुकिंग

Published

on

IRCTC Room booking

IRCTC Room booking:- इंडियन रेलवे पैसेंजरों को ठंड से बचने के लिए रिटायरिंग कमरा की फैसिलिटी दे रही है। इस रूम को कोई भी यात्री बुक कर सकता है। इसमें यदि किसी भी पैसेंजर की ट्रेन विलंब है या फिर एक ट्रेन से उतर कर कुछ समय पश्चात दूसरे ट्रेन में चढ़नी है तो ऐसे में रिटायरिंग कमरा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह फैसिलिटी IRCTC (IRCTC Room booking) के माध्यम से दिया जा रहा हैं।

रिटायरिंग कमरा कोई काम चलाऊ रूम नहीं है बल्कि इसमें बहुत ही शानदार फैसेलिटीज की व्यवस्था की गई है। इस कमरा से यह लाभ हैं कि कुछ वक्त के लिए आप इसमें आराम कर सकते हैं। और आपको कोई होटल खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

आपको बता दे कि यदि आप स्टेशन के नजदीक कोई होटल ढूंढते हैं तो वह बहुत ही मांगे होते हैं, या फिर कोई सस्ता होटल मिलता है तो भी उसकी स्थिति बहुत ही खराब होती है। पर रेलवे के रिटायरिंग रूम में आपको साफ-सफाई और कई अन्य बेहतरीन फैसेलिटीज देखने को मिलेगी।

इस कमरा (IRCTC Room booking) का रेंट भी बहुत ही सस्ता है। इसके लिए आपको 100 से 700 रुपये तक ही खर्च करने होंगे। इसमें आपको एसी और नॉन-एसी कमरे दोनों प्रकार की व्यवस्था की गई है। कमरे का रेंट एसी और नॉन एसी पर डिपेंड करता है। साथ ही इसका रेंट अलग-अलग स्टेशनों के मुताबिक बदलता रहता है।

कमरों की बुकिंग (IRCTC Room booking) कैसे करे-

वहीं, इन कमरों को आप कम से कम 1 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं। लेकिन, हरेक घंटे के हिसाब से बुकिंग सिर्फ कुछ ही स्टेशनों पर उपलब्ध है। आप इन कमरों की बुकिंग IRCTC के वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। नई दिल्ली में नॉन एसी रूम का भाड़ा 12 घंटे के लिए 150 रुपए हैं, जबकि एसी रूम 450 रूपए में दिया जा रहा हैं। आप इस कमरे को पूरी रात के लिए भी बुक कर सकेंगे।

ये बजी पढे- अब OTTplay की तरफ से मात्र 49 रुपए में मिल रहा है ये 19 OTT सर्विस, पढ़े पूरी ख़बर

बता दें कि इस रिटायरिंग रूम को बुक (IRCTC Room booking) करने हेतु IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर लॉगिन करके डैशबोर्ड पर माई बुकिंग विकल्प पर क्लिक करें। जिसमें आपको रिटायरिंग रूम टिकट बुक करने का ऑप्शन दिखेगा। फिर PNR नंबर भरने के बाद सर्च बटन दबाए। उसके पश्चात अपनी पर्सनल डिटेल्स और यात्रा से संबंधित जानकारी दर्ज करना होगा। इसके बाद भुगतान कर रूम बुक कर सकते हैं।

Trending