Connect with us

STORY

IAS Srushti Deshmukh इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ तैयारी की UPSC की, पहली बार मे ही प्राप्त की ऑल इंडिया 5वीं रैंक, जाने रणनीति

Published

on

IAS Srushti Deshmukh

IAS Srushti Deshmukh: यूपीएससी एक्जाम के नाम सुनते ही हमारे मन में ख्याल आता है, कि यह विश्व की सबसे कठिन एग्जाम में से एक है। पर कुछ उम्मीदवार इतने टैलेंटेड होते हैं कि इस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर लेते हैं। कुछ इसी तरह कहानी पर स्टोरी है। एक लड़की की जिसने इंजीनियरिंग के साथ सिविल सर्विस एक्जाम की प्रिपरेशन की और इंजीनियरिंग में अच्छी अंक हासिल की। साथ ही यूपीएससी में भी सफलता प्राप्त की।

तो, आइए इस न्यूज़ के माध्यम से इस लड़की के सफलता के कहानी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। और जानेंगे कि यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम को फर्स्ट अटेम्प्ट में ही कैसे सफल हुईं।

पूरे भोपाल में प्राप्त की शीर्ष स्थान

आपको बता दे कि इस छात्रा का नाम सृष्टि देशमुख है, जो भोपाल की निवासी है। सृष्टि देशमुख ने अपने पहले अटेम्प्ट में ही महिलाओं की कैटेगरी में पूरे भोपाल में यूपीएससी एग्जाम में शीर्ष स्थान प्राप्त की। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए, सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी साथ में की और ऑल इंडिया रैंक में भी 5वीं स्थान प्राप्त की।

इन्होंने फर्स्ट अटेम्प्ट को मन लास्ट अटेम्प्ट

सृष्टि देशमुख (IAS Srushti Deshmukh) बताती है कि जब वे इसकी तैयारी स्टार्ट की थी, तो उन्होंने मन बना लिया था, कि उनका फर्स्ट अटेम्प्ट लास्ट अटेम्प्ट होगा। इसी के साथ उन्होंने पूरी लगन और कठिन परिश्रम के साथ तैयारी की। वह दूसरी और तीसरे अटेंप्ट के बारे में नहीं सोच रही थी। इसलिए उन्हें इसमें सफलता मिली।

ये भी पढे:- BPSC Success Story: दोनों दोस्तों ने साथ-साथ पढ़ाई कर बने एक साथ ऑफिसर, पढे पूरी खबर

IAS Srushti Deshmukh सोशल मीडिया से रहती थी दूर

सृष्टि देशमुख का कहना है कि यदि आपको सफल होना है तो सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रहना होगा। वह खुद ही कुछ महीनो के लिए सोशल मीडिया के संपर्क में नहीं रही और पुरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करती थी।

सृष्टि देशमुख (IAS Srushti Deshmukh) अपने रणनीति के बारे में बताती हैं कि UPSC जैसे एग्जाम में सफ़लता पाने के लिए 5 से 7 घंटे तक पढ़ाई करनी होगी। और उन्होंने 5 से 7 घंटे तक पढ़ाई की। जिसके बाद आज वह IAS अधिकारी बन गई हैं।

Trending