Connect with us

NATIONAL

Electric Vehicles: सेंट्रल गवर्नमेंट इलेक्ट्रिक वाहनों पर FAME-3 सब्सिडी प्लान के तहत दे रही भारी छूट, पढे पूरी खबर

Published

on

Electric Vehicles FAME-3

सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से Electric Vehicles के निर्माता कंपनियों को बढ़ावा देने हेतु हर रोज एक से बढ़कर एक सब्सिडी व ऑफर दिए जा रहे हैं। गवर्नमेंट द्वारा यह प्लान लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित करने के लिए दे रही है। ताकि लोगों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक से अधिक खरीदे, जिससे पेट्रोल और डीजल की खपत कम हो।

आपको बता दे कि सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी प्लान FAME-2 के लिए समाप्त हो चुकी है। आप सेंट्रल गवर्नमेंट FAME- 3 के लिए सब्सिडी प्लान है। बताया गया है कि इस सब्सिडी प्लान में पिछले बार की तुलना में इस बार इसमें तीन गुना पैसा इन्वेस्ट करने पर विचार हो रहा है।

Electric Vehicles पर कितना मिलेगा फेम -3 में सब्सिडी

दरअसल, सेंट्रल गवर्नमेंट FAME-2 सब्सिडी प्लान के बाद FAME-3 सब्सिडी प्लान को दे रही है। जो विगत सब्सिडी प्लांस से और भी अधिक बेहतर प्लान मानी जा रही है। इस सब्सिडी प्लान के तहत कई प्रकार के ट्रांसपोर्ट और वाहनों पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। FAME-3 सब्सिडी में आप इलेक्ट्रिक ट्रक और ट्रैक्टर पर भी अधिक डिस्काउंट पर ले सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं महिलाओं के नाम पर जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदी जाएगी ,उस पर 10% का अतिरिक्त सब्सिडी देने की मंजूरी भी FAME-3 पॉलिसी में जोड़ी गई है।

वहीं, इस नए नियम के तहत करीब 33,240 करोड़ रुपए का प्रपोजल दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा पुराने सब्सिडी प्लान में 10,000 करोड रुपए का अनुदान दिया था। लेकिन इस बार ग्राहकों को करीब सभी तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों पर FAME-3 अनुदान के लाभ दिए जाएंगे।\

ये भी पढे:- Kia Moters ने टाटा नैनो से छोटी और मारुति ऑल्टो से कम कीमत में लॉन्च की ये Electric Car, सिंगल चार्ज में चलेगी 223 km, जाने पूरी ख़बर

जानिए कितनी रहेगी Electric Vehicles पर छूट?

इस ड्रॉफ्ट नियम के मुताबिक इलेक्ट्रिक बसों के लिए नगरों, महानगरों, मेट्रो फीडर करीब 40 लाख रूपए के अनुदान राशि देने की योजना है। जिसमें इलेक्ट्रिक ट्रक हुए तो 15000 रुपए प्रति किलो वाट या गाड़ियों के कुल दाम के 20 प्रतिशत राशि अनुदान मिलेगी। इस योजना में अनुदान की समय सीमा एक समान रहेगी। वहीं, ई- ट्रैक्टर हेतू अनुदान राशि 15,000 रुपए प्रति किलो वाट या गाड़ी के दाम का 30% रहेगी। इस नियम के तहत आपको कोई भी नया Electric Vehicles खरीदना और भी अधिक सरल होने वाला है।

मौजूदा वक्त में इलेक्ट्रिक गाड़ीयों का विकल्प एक से बढ़कर एक उपलब्ध है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों के बहुत एडवांस, प्रीमियम और अच्छी प्रदर्शन वाले देखने को मिल रहे हैं। वर्तमान में भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनियां बहुत तेजी से डेवलप कर रही है। और लोगों द्वारा भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बहुत ही ज्यादा खरीदा जा रहा है। जिससे गवर्मेंट द्वारा भी लोगों को इनकी ओर ध्यान खींचने के लिए नए-नए प्लांस का ऑफर दे रही है, साथ ही इनके दामों को सस्ती कर रही है।

Trending