Connect with us

TECH

Chery Little Ant Electric Car: भारत मे सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार जो सिंगल चार्ज मे चलेगी 408 km, जाने फीचर्स और कीमत

Published

on

Chery Little Ant Electric Car

Chery Little Ant Electric Car:- वर्तमान समय में कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। इसी दौरान एक नई Chery Little Ant Electric Car बाजारों में उतारा गया है। यह बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ किया गया है। जो सिटी रोड के लिए बहुत ही बढ़िया साबित होगा। इसमें एक चौड़ा फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स और 14-इंच के अलॉय व्हील दिया गया है।

Chery Little Ant Electric Car की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक कार में 35 kWh की शानदार लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिलेगा। जो करीब 41 hp और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती हैं। इसकी सबसे अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटे है तथा इसकी ARAI रेंज 408 किलोमीटर तक हो सकती हैं। वास्तविक दुनिया में, इसका रेंज 350 से 400 किलोमीटर के बीच रह सकता है।

Chery Little Ant Electric Car से जुड़ी अन्य खासियत

कंपनी ने Chery Little Ant Electric Car में अनेक शानदार फैसेलिटीज दी है। जिसमें 7 इंच का एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 7-इंच का Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 360-डिग्री कैमरा, एक वायरलेस चार्जर और एक डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मौजूद हैं। इस इलेक्ट्रिक कर को चीनी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MIIT) के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें अनेक सेफ्टी फैसेलिटीज भी दी गई है। जिनमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, TCS और ESC मौजूद हैं।

ये भी पढे:- TATA Punch EV की इतनी सस्ती प्री बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगी 600 KM; जाने फीचर्स और कीमत

Chery Little Ant Electric Car की चार्जिंग और प्राइस

बता दें कि, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार (Chery Little Ant Electric Car) में 10A AC चार्जर दिया है। जो बैटरी को 100% चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगेगा। जबकि, यह चार्ज 30 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज कर देगा। वहीं, इसकी प्राइस की बात करें तो चीन में स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस करीब 8.92 लाख रुपए रखी गई है। जो कि भारत में इसका दाम करीब 10 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के बीच रहने की संभावना है।

Trending