Connect with us

BIHAR

Bihar Success Story: बिहार का ये लड़का मैट्रिक में असफल होने से शुरू किया बिजनेस, आज करोड़ों का है मालिक

Published

on

Bihar Success Story

Bihar Success Story: एक बहुत प्रसिद्ध कहावत है “जहां चाह वहां राह” कुछ ऐसा ही मिसाल कायम किया है, बिहार के एक लड़के ने यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि आप में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप कहां से आते हैं और जाना कहां है, इसका कोई मायने नहीं रखता।

दरअसल, यह कहानी है, बिहार के एक 22 वर्षीय लड़के की। जो बिना कोई पढ़ाई किए हुए लाखों करोड़ों रुपए की कंपनी स्थापित की है। इसके बाद पूरे इलाके के लोगों में यह न्यूज़ फैल गई है। आईए, जानते हैं इस लड़के से जुड़ी सभी डिटेल्स के विस्तार से….

मैट्रिक में असफल होने से शुरू किया बिजनेस

वर्तमान समय में अपने अनेकों ऐसे नौजवानों को देखा होगा। जिन्हें पढ़ने लिखने में जरा भी मन नहीं लगता। पर, उन्हें कोई अन्य कारोबार या बिजनेस में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी होती है। कुछ इसी तरह का ही घटना बिहार के लड़के के संग हुआ है। जो पढ़ने में थोड़ा भी ध्यान नहीं देता। पर, बिजनेस में कुछ ऐसा किया कि एक पढ़े लिखे व्यक्ति शायद ही कर पाता।

आपको मालूम हो कि इनकी पढ़ाई केवल दसवीं तक हुई है। यह दसवीं में असफल भी रह चुके थे। पर, अपनी परिश्रम के कारण इन्होंने लाखों रुपए का व्यापार शुरू की है।

अब लाखों रुपए का है टर्नओवर

Bihar Success Story: बिहार के निवासी सोनू कुमार नाम के लड़के ने 13 महीने पूर्व अपनी एक नई कंपनी स्थापित की। अब 13 माह बीत जाने के बाद यह कंपनी लाखों का टर्नओवर कर रही है। एक जानी-मानी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में बताया कि आने वाले वर्ष में करीब 50 लाख के टर्नओवर तक हो जाएगी

ये भी पढे:- बिहार की एक मां अपने बेटा-बेटी के साथ परीक्षार्थी बनकर दी इंटरमीडिएट परीक्षा, जाने पूरी कहानी

जाने इनकी बिजनेस (Bihar Success Story) के बारे में

Bihar Success Story: आपको बता दे कि सोनू की कंपनी बिजनेस को बुक लिखने और नोट्स बना सकते हैं। जो एक माह में लाखों रुपए की कमाई कर रही है। वर्तमान में यह अपनी कंपनी का संचालन घर से ही कर रहा है। जहां बड़े-बड़े मशीन लगाए हुए हैं, और इसकी देखरेख स्वयं ही कर रहा है।

Trending