Connect with us

TECH

KTM की टक्कर मे आ गई नई Benelli Tornado 400 बाइक, जाने इसकी फीचर्स और कीमत

Published

on

Benelli Tornado 400

बेनेली एक शानदार बाइक बनाने वाली कंपनी है। यह अपनी न्यू मध्यम स्तरीय बाइक Benelli Tornado 400 को हाल ही में बाजारों में उतारा है। विगत वर्ष 2023 में आयोजित EICMA के अंतिम संस्करण में कंपनी ने इसे लॉन्च करने की घोषणा किया था। कंपनी (Benell) द्वारा इस बाइक को शीघ्र ही पूरे यूरोप के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है। उसी वक्त इसकी प्राइस का भी पता चलेगा।

Benelli Tornado 400 अपने सेगमेंट के दूसरे टॉरनेडो बाइक के जैसे ही है। यह लीन, एंगुलर और सेमी फेयर्ड लुक में नजर आएंगी। इसके सामने एप्रन पर वर्टिकली स्टैक्ड ट्विन-पॉड LED हेडलाइट दी गई हैं। कंपनी ने इस बाइक में पुरी तरह LED लाइटिंग किया है। साथ में 5-इंच फुल-कलर TFT डिस्पले स्क्रीन भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस बाइक में कॉल और SMS सूचना के लिए ब्लूटूथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से नेविगेशन, टायर प्रेशर की जांच ने की व्यवस्था, USB चार्जिंग स्पोर्ट भी दी गई हैं।

Benelli Tornado 400 के अन्य विशेषता के बारे में

वहीं, कंपनी द्वारा इस बाइक का डिजाइन ट्यूबलर स्टील फ्रेम में किया है। जिसमें 37mm अपसाइट फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक दी गई हैं। जबकि, ब्रेक सिस्टम में इसकेे फ्रंट व्हील में 300 mm ट्विन डिस्क और पीछे 240 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह बाइक दो चैनल ABS के संग आएगी।

ये भी पढे:- Ather लॉन्च करेगी Ola से सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, जाने फीचर्स और कब तक होगी लॉन्च

Benelli Tornado 400 की शक्तिशाली इंजन के बारे में

आपको बता दें कि Benelli Tornado 400 कंपनी इस बाइक में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दी है। जिसकी कैपेसिटी 47.6 BHP की हाई पावर और 38nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेंगी। कंपनी ने इसमें शानदार प्रदर्शन के लिए टॉर्क असिस्टेड, स्लिपर क्लच समेत 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। मार्केट में पहले से मौजूद यामाहा R3, KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक को टक्कर देंगी।

Trending