Connect with us

TECH

Ather 450S Electric Scooter की दामों में हुई 20,000 हजार की गिरावट, जाने फीचर्स और न्यू कीमत

Published

on

Ather 450S Electric Scooter

आए दिन रोज नई- नई इलेक्ट्रिक वाहन देश में लॉन्च हो रही है। इसी दौरान Ather 450S Electric Scooter की दामों में भारी गिरावट हुई है। कंपनी ने इसके दाम में करीब ₹20,000 सस्ती की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kwh बैटरी कैपेसिटी दिया गया है। जो करीब 115 किलोमीटर की IDC माइलेज प्रदान करेंगी। साथ ही इसमें 5.4 kW कैपिसिटी की मोटर सिर्फ 3.9 सेकेंड में 0 से 40 km/h की स्पीड देती हैं। इसकी तुलना बाजारों में मौजूद Ola S1 Air, Chetak Premium, TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से किया जाता है। इसके दाम को सस्ती करने का मतलब ई स्कूटर की प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाने में सहयोग करेगी।

वहीं, Ather Energy ने अपने एंट्री-लेवल डिजाइन 450एस के पकड़ बाजारों में बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसके दाम सस्ती करने का ऐलान किया है। अब Ather 450S Electric Scooter का दाम सस्ती होने से करीब 1.09 लाख रुपए एक्स शोरूम बेंगलुरू में मिल रही है। जबकि, दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस करीब 97,500 हो गई है।

इसके अलावा Ather 450S Electric Scooter पूर्व से ही एक ‘प्रो पैक’ विकल्प के साथ दिया गया है। इसमें अनेक एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेगा। कंपनी ने अपनी “प्रो पैक” के साथ आने वाली 450एस दाम को भी 25,000 रुपए के करीब सस्ती की है।

Ather 450S Electric Scooter में बैटरी:-

Ather 450S Electric Scooter में 2.9 kWh बैटरी पैक दिया गया है। जो लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार से दौड़ेगी। साथ ही इसमें 5.4kw शक्ति के साथ 22nm की टॉर्क क्षमता उत्पन्न करता है। वही चार्जिंग की बात करें तो यह बैटरी को केवल 6 घंटे 36 सेकंड में 0 से 80% तक चार्ज करती है। इसके साथ में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

ये भी पढे:- नए साल में Ampere कंपनी अपनी सबसे शानदार Ampere NXG Electric Scooter को किया पेश, जाने फीचर्स और कीमत

अब Ather 450S Electric Scooter में 2.9 kWh बैटरी के दाम कम होने से यह Chetak Premium, को ही नहीं बल्कि Chetak Urbane से भी मुकाबला करेगा। इसके प्राइस में गिरावट होने की वजह से यह ई स्कूटर 1.23 लाख रुपए स्टार्टिंग प्राइस वाले TVS iQube और 1.20 लाख रुपये की स्टार्टिंग प्राइस वाले Ola S1 Air को मजबूती के साथ सामना करेगा।

Trending