BIHAR
Sachin Success Story: बिहार के इस नौजवान ने अधिक पैकेज वाला जॉब ऑफर छोड़ विदेश मे खड़ी की करोड़ों की कंपनी, पढे पूरी खबर
Sachin Success Story:- बिहार वासियों की सोच में अब धीरे-धीरे परिवर्तन हो रही है। राज्य के लोग कभी केवल नौकरी पेशा के बारे में सोचते थे। वहीं, अब वर्तमान में यहां पर एक से बढ़कर एक उद्योग-धंधे स्थापित कर रहे हैं। जहां विगत कुछ दिनों पहले एक ऑटो रिक्शा चलाक बिहार के युवा ने करोड रुपए की कंपनी स्थापित की है। जबकि, सत्तू बेचने वाला एक बिहार के युवा ने भी करोड रुपए की कंपनी स्थापित की है।
Sachin Success Story:-
दरअसल, बिहार के इस नौजवान ने करोड़ों की कंपनी बनाने के साथ ही इनकी सत्तू की मांग विदेश से भी आती है। तो आईए जानते हैं, इस खबर से माध्यम से उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में जिसे सुनकर आप भी उसकी प्रशंसा करेंगे…
लाखों जॉब त्याग कर बना सत्तू मैन (Sachin Success Story)
आपको बता दे कि इस बिहार के इस नौजवान ने करोड़ों की कंपनीने का सोचा और अब सत्तू की बिजनेस करके करोड रुपए की कंपनी स्थापित कर लिया है। यह बिहार के मधुबनी शहर के सुनील कुमार महतो के सुपुत्र सचिन कुमार है। जिन्होंने दिल्ली में एमबीए डिग्री को हासिल की और बाद में उन्हें अधिक पैकेज वाला एक जॉब भी ऑफर हुआ।
पर, सचिन ने लख रुपए के पैकेज ऑफर को छोड़कर अपने प्रदेश में ही सत्तू की फैक्ट्री स्थापित करने का मन बनाया। जिसका नामकरण सतुज ब्रांड रखा गया है। उन्होंने इस कंपनी का नींव 14 अप्रैल 2018 में रखा था। लेकिन, मौजूदा दौर में यह एक बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है।
लोगों ने पहले बनाया मजाक, अब करते हैं प्रशंसा
Sachin Success Story: हालांकि, सचिन कुमार ने जब सत्तू के बिजनेस करने को सोचा तो, उनके सगी- संबंधी, मित्र और पड़ोसियों ने खूब मजाक उड़ाया, क्योंकि सचिन ने लाखों रुपए का पैकेज त्याग कर सत्तू के बिजनेस करने का निर्णय किया था। लेकिन, जब इसकी कंपनी करोड़ों रुपए की कमाई करने लगा, तो अब सचिन की सभी कोई प्रशंसा कर रहा है।
गवर्नमेंट ने भी खूब प्रशंसा की
Sachin Success Story: आपको मालूम हो कि सचिन के करोड रुपए की कंपनी स्थापित करने के साथ ही उन्हें बिहार गवर्नमेंट की स्टार्टअप पॉलिसी के तहत अनुदान भी प्राप्त हुई है। उसके पश्चात ही कंपनी धीरे-धीरे और अधिक रफ्तार पकड़ने लगी। अब, यही कंपनी कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रही है। जिसे देखकर बिहार गवर्नमेंट उनकी खूब प्रशंसा कर रही है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी