Connect with us

TECH

Royal Enfield कंपनी ने अपने नए नाम Guerilla 450 के लिए कराया ट्रेडमार्क, किसी भी वक्त हो सकती है लॉन्च ये Bike

Published

on

Royal Enfield

भारत की बहुचर्चित कार बनने वाली कंपनी Royal Enfield ने अपने नए नाम के ट्रेडमार्क Guerilla 450 के लिए हाल के दिनों में एप्लीकेशन दिया है। यह एक बाइक का न्यू वेरिएंट होने की संभावना है। कंपनी इसे आने वाले समय में किसी भी वक्त लॉन्च कर सकती हैं। आपको मालूम हो कि बाइक निर्माता कंपनी को इसके नए नाम की अनुमति मिल गई हैं, जो कंपनी के आगामी योजना में काम होगा।

Royal Enfield ने Goan Classic 350 को भी किया ट्रेडमार्क


दरअसल, मौजूदा वक्त में Royal Enfield ने Goan Classic 350 को भी ट्रेडमार्क किया है। ऐसी आशंका है कि Classic 350 पर भी नया अवतार बेस्ड होगा। इसके साथ ही Royal Enfield Guerilla 450 न्यू 450 मॉडल पर बेस्ड होने की उम्मीद है। जिसका सफर हिमालयन 450 के साथ आरंभ हुआ था। न्यू हिमालयन एक मॉडर्न विकसित twin स्पार चेसिस और शेरपा 450इंजन से परिपूर्ण है।

Guerilla 450


वहीं, हमारी ऐसी राय है कि Guerilla 450 न्यू 450 मॉडल पर बेस्ड होने से आने वाले दिनों में रोडस्टर साबित होगी। जो कमानी के लिए काफ़ी बढ़िया प्रोडक्ट होने वाला है। इसकी इंजन हल्की होगी, क्योंकि इसमें शॉर्ट-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड यूनिट और अच्छी प्रदर्शन कर सकती हैं। इसके साथ ही हिमालयन का न्यू वेरिएंट अलग डिजाइन और रंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढे:- बाइक के सबसे बेहतरीन सेगमेंट Motovolt Urbn e-Bike ने 50000 से कम में की लॉन्च, पढ़े पूरी ख़बर

Royal Enfield के ट्रेडमार्क किए जाने वाले वेरिएंट


जबकि, अधिकतर कार बनने वाली कंपनी आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट और वेरिएंट का इस्तेमाल करने की संभावना से उनका ट्रेडमार्क नामकरण कर दिया है। इसका यह अर्थ नहीं है कि नाम का इस्तेमाल होना तय ही हैं। Guerilla 450 और Goan Classic 350 के नाम के अतिरिक्त Royal Enfield ने फ्लाइंग पिस्सू, इंटरसेप्टर बियर 650, Roadstar, कुरूजर, कैफे रेसर आदि कई नामों को भी ट्रेडमार्क किया गया है। इस तरह अब यह देखना है कि इनमें से किस नामों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।

Trending