Connect with us

TECH

WhatsApp यूजर वीडियो कॉलिंग के दौरान एक ही समय में अब कर सकेंगे ये अन्य 2 काम

Published

on

WhatsApp

WhatsApp:- इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप यानी Whatsapp वर्तमान समय में हमारे लाइफ का हम पार्ट बन गया है। फैमिली का कोई भी कार्य हो या फिर ऑफिस का, हरेक स्थान पर संचार का सबसे बढ़िया जरिया हो गया है। उपयोगकर्ता को अच्छी सुविधा प्रदान करने हेतु मेटा द्वारा संचालित अपने इस व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर हमेशा कुछ न कुछ चेंजिंग करता रहता हैं। इसी दौरान व्हाट्सएप अपने उपभोगता हेतू नए फीचर्स पर कार्य कर रहा है। इसमें उपभोगता वीडियो कॉलिंग के वक्त भी ऑडियो साझा कर सकेगा।

WhatsApp फीचर्स को देख- रेख करने वाले वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट:-

WhatsApp फीचर्स को देख- रेख करने वाले वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर iOS और Android दोनों के लिए डेवलप किया जाएगा। न्यूज संस्था IANS के रिपोर्ट के तहत, इस फीचर में यूजर वीडियो कॉलिंग के वक्त एक ही समय में वीडियो और ऑडियो म्यूजिक सुनने की परमिशन देकर मल्टीमीडिया की मदद से उपयोग किया जा सकेगा।

ये भी पढे:- Orxa Energies ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानिए रफ्तार और कीमत

WhatsApp मैसेजिंग और कम्युनिकेशन एप्स:-

दरअसल, प्राप्त सूचना के अनुसार व्हाट्सएप का यह फीचर वीडियो कॉलिंग में नए लेवल के खोज को एड कर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने हेतु इसकी कमिटमेंट को प्रदर्शित करता है। ताकि WhatsApp मैसेजिंग और कम्युनिकेशन एप्स के कंपेटेटिव दौर में बराबरी कर सकें।

दरअसल, इस मध्य में WhatsApp ने कुछ बीटा परीक्षकों के लिए ‘मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट’ नाम के एक न्यू फैसिलिटी प्रदान कर रही है, जो Microsoft Store से अपडेटेड विंडोज बीटा संस्करण 2.2350.3.0 हेतु मॉडर्न व्हाट्सएप इंस्टॉल कर सकते हैं। यह नया अपडेट यूजर्स को इस टेक्स्ट-टू-इमोजी ऑप्शन को क्लोज करने की आज्ञा देता है। जिस वजह से यूजर्स को अपने मैसेजिंग ऐप पर ज्यादा से ज्यादा इन्विटेशन प्राप्त होता है।

Trending