Connect with us

TECH

नई Tata Punch Electric Car हुई लॉन्च’ मात्र ₹21000 की राशि जमा करने पर बुकिंग; जाने फीचर्स

Published

on

Tata Punch Electric Car

Tata Punch Electric Car:- इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स ने अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का ऐलान किया है। जो बहुत ही कम दाम की इलेक्ट्रिक Punch कार हैं। लंबे अरसे के प्रतीक्षा के बाद टाटा मोटर्स कंपनी ने अंततः Tata Punch Electric Car को मार्केट में उतार दिया है। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से शुरू कर दी गई है। लेकिन कंपनी की तरफ से इसका दाम, रेंज और फीचर्स से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई हैं। पर इस लेख के माध्यम से हम आपको इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी देने वाले हैं।

Tata Punch Electric Car को बुक करने का तरीका

टाटा मोटर्स कंपनी में इस वर्ष के प्रथम वीक में ही अपनी नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार को बाजारों में उतार दिया है।यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने गुरुग्राम के शोरूम से बेचना भी शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त टाटा के दूसरे डीलरशिप पर भी मौजूद रहेगी। यदि आपको इसे लेने की इच्छा है तो टाटा डीलरशिप या फिर ऑनलाइन के माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं। तत्काल में आपको इसे बुक करने के लिए मात्र ₹21000 की राशि जमा करना पड़ेगा। टाटा मोटर्स की यह नई इलेक्ट्रिक कार (Tata Punch Electric Car) आम जनों के लिए बहुत ही स्पेशल रहने वाली है।

आपको बता दें कि टाटा की नई पंच इलेक्ट्रिक कार (Tata Punch Electric Car) का दाम बहुत ही सस्ता रहेगी। विगत वर्ष में टाटा ने टियागो इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। जिसे पूरे भारत में सबसे अधिक बिक्री करने वाले कार का अवार्ड मिला था। इस वजह से इसे भी उसी प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढे:- सेंट्रल गवर्नमेंट इलेक्ट्रिक वाहनों पर FAME-3 सब्सिडी प्लान के तहत दे रही भारी छूट, पढे पूरी खब

Tata Punch Electric Car की रेंज एवम प्राइस

वहीं, टाटा मोटर्स ने न्यू पंच इलेक्ट्रिक कार (Tata Punch Electric Car) का डिजाइन पंच SUV के प्लेटफार्म पर किया है। यह फिलहाल दो रंगों सफेद और हरा के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं। इसमें बैटरी कैप्सिटी IP 67 रेटिंग के साथ दिया गया हैं। जो सिंगल चार्ज पर 300 से 350 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। उपभोगत्ताओ को ऐसी संभावना है कि इसमें टियागो का बैटरी पावर दिया गया है। इस वजह से इसकी प्रदर्शन भी बेहतर रहने वाली हैं। जिन कस्टमर को टियागो हैचबैक के चलते पसंद नहीं आया हैं तो वे टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार को SUV के रूप में ले सकते हैं।

Trending