Connect with us

STORY

Prerna Singh Success Story: खान सर ने की थी तीनो छात्रों की भविष्यवाणी, 100% हुई सही सिद्ध; पढे पूरी खबर

Published

on

Prerna Singh Success Story

Prerna Singh Success Story: BPSC ने जैसे ही परिणाम को जारी किया, तो उसमें बहुत से अभ्यर्थी टॉपर आए, और बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की। इसी दौरान कुछ छात्रों के लिए खान सर ने भविष्यवाणी की थी कि वह इस परीक्षा में सफल हो जाएंगे। जो कि उनकी यह भविष्यवाणी 100% सही सिद्ध हो गई है।

बिहार केसरी अवार्ड से सम्मानित खान सर ने तीन छात्रों के लिए भविष्यवाणी किए थे। जो कि तीनों छात्रों को इस परीक्षा में सफलता मिली है और वह इस वक्त पदाधिकारी बन चुकी हैं, तो आईए जानते हैं उन तीनों छात्राओं के बारे में जिसे जानने के बाद आपको भी प्रेरणा मिलेगी।

Prerna Singh Success Story:-

दरअसल, यह कहानी है प्रेरणा सिंह की जिन्होंने बिहार में शीर्ष रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि वह अपनी पढ़ाई पटना में स्थित खान सर के ग्लोबल स्टडी से की है। एक मॉक इंटरव्यू के वक्त खान सर ने उनके सेलेक्शन की पूर्वानुमान लगाया था और वर्तमान में प्रेरणा सिंह अब अधिकारी बिटिया बन गई है।

ये भी पढे:- पति के नोट्स पढ़ के BPSC 68वीं की परीक्षा में हासिल की 31वीं रैंक, पढे पूरी खबर

Prerna Singh Success Story: आपको मालूम हो, कि प्रेरणा सिंह बिहार के हाजीपुर (वैशाली) की बिंदुपुर की निवासी हैं। वर्तमान में उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डिप्टी एसपी का पद मिला है। प्रेरणा ने खान सर का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की और आगे बताया कि खान सर बिहार के बच्चों के लिए बहुत ही बेहतरीन ढंग से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कुछ इसी तरह से बिहार के कई छात्रों ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Trending