CAREER
KBC 13वें सीजन की पहली करोड़पति दृष्टिहीन ‘हिमानी बुंदेला’ की कहानी, आँखों की रोशनी जाने के बाद भी नहीं मानी हार
जिंदगी मे यदि जुनून और जज्बा इंसान के अंदर घर कर जाए तो यकीनन जीत उस इंसान के कदमों को चूमती है। जीवन मे आए मुसीबतों के बाबजूद भी जिनके हौंसले बुलंद बुलंद रहते हैं, उनके सपने जरूर पूरे होते है। हम आज बात कर रहे है कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC-13) की पहली करोड़पति हिमानी बुंदेला की। जिनकी कहानी संघर्षों से भरी है, अपने जीवन में हर तरह के उतार-चढ़ाव को झेलने के बाद भी हिमानी ने कभी पीछे मुड़कर देखना नही सीखा। आँखों की रोशनी खोने के पश्चात भी अपने मजबूत इरादे से शिक्षिका बनने से लेकर KBC में करोड़पति बनने तक का सफर हिमानी के लिए सफर नहीं रहा है, हम सबको हिमानी की कहानी से सीख लेनी चाहिए।
राज्य उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की हिमानी बुंदेला रहने वाली है। जब हिमानी 15 वर्ष की थी तब एक सड़क हादसे में हिमानी की आँखों की रोशनी समाप्त हो गई थी, इसके बाद भी हिमानी ने कभी शिक्षा जगत को नहीं छोड़ा। पिता जी व बहन ने हर हालात में हिमानी का पूरा सहयोग किया, शंकुतला विश्वविद्यालय से स्नातक करने के पश्चात B.Ed की शिक्षा पूरी की फिर सेंट्रल विद्यालय में शिक्षिका की जॉब लगी। बच्चों को शिक्षा देने के साथ ही हिमानी दिव्यांग बच्चों के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम की भी भिन्न-भिन्न जगह व्यवस्था कराती हैं।
आपको बता दें कि हिमानी की इच्छा डॉक्टर बनने की थी, परंतु सड़क हादसे में हिमांसी का सपना टूट गया। बचपन से ही रियलिटी शो देखने की शौकीन हिमानी 5 वर्ष की आयु में से ही KBC देखती हैं। KBC में करोड़पति बन अमिताभ बच्चन से मिलना हिमानी का बहुत बड़ा सपना था, जो अब साकार हो पाया है और साथ ही हिमानी को जीत भी हासिल हुई है।
सेंट्रल विद्यालय,आगरा में बतौर गणित शिक्षिका सेवा दे रही हिमानी ने कुछ ही दिनों पहले ही KBC के 13वें संस्करण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया था, जिसके पश्चात उन्हें मुंबई से आमंत्रण आया। दृष्टिहीनता होने के पश्चात भी हिमानी बुंदेला ने KBC के 13वें सीजन में पहले करोड़पति बन लोगों के लिए मिसाल कायम की है और अपने राज्य के साथ ही पूरे भारत देश भर में हिमानी की जीत पर हर कोई गर्व कर रहा है। हिमानी की सफलता पर हमें भी गर्व है और इनकी दृढ़शक्ति को हम सभी सलाम करते है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी