Connect with us

TECH

Jawa 350: बुलेट 350 बाइक को कड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च हुआ Jawa 350, जाने फीचर्स और कीमत

Published

on

Jawa 350

New Jawa 350:- साल 2024 का जनवरी महीना गाड़ियों की दृष्टिकोण से बहुत ही शानदार माह रहने वाली हैं। क्योंकि इसी माह में हैचबैक और एसयूवी के अतिरिक्त अनेक बाइक्स बाजारों में उतरने वाली है। यदि हम जावा कंपनी की बात करें तो यह अपनी नई जावा 350 बाइक को बाजारों में पेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस न्यू बाइक को नए तरीके से डिजाइन किया है, और इसमें नया रंग भी देखने को मिलेगा।

आपको बता दे कि कंपनी ने न्यू Jawa 350 बाइक को केवल एक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस करीब 2.14 लाख रुपए तय की है। इस न्यू जावा बाईक्स को आप न्यू ऑरेंज कलर में देख सकते हैं। कंपनी ने इसके इंजन को शानदार ढंग से तैयार किया है। साथ ही इसे रेट्रो स्टाइलिश लुक में डिजाइन किया है। जिसमें गोल हेडलाइट, क्रोम टैंक, आगे और पीछे फुल फेंडर और अनेक फीचर्स देखने को मिलेगा।

New Jawa 350 के इंजन एवं अन्य जानकारी

जबकि, कंपनी ने अपनी न्यू Jawa 350 बाइक में पावरफुल बैटरी पैक दिया है। इसमें इंजन लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 331cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन है। जो 22 BHP की पावर और 28 nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने शानदार प्रदर्शन के लिए इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के संग 6-स्पीड गियरबॉक्स को दिया है।

ये भी पढे:- Ather लॉन्च करेगी Ola से सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, जाने फीचर्स और कब तक होगी लॉन्च

वहीं, इस कंपनी के बाइक में 18 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर व्हील देखने को मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इसमें टेलीस्कोपपिक फ्रंट फोर्क, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल ABS के संग दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक का संयोजन देखने को मिलता है। यह करीब 194 किलोग्राम के साथ 178mm का जगह क्लीयरेंस करेगा

New Jawa 350 मार्केट में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 को मजबूती के साथ मुकाबला करेगा। इसमें आपको एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 349cc का इंजन देखने को मिलेगा।।

Trending