Connect with us

TECH

HONDA NX 500: सभी बाइक को टक्कर देने के लिए होंडा ने पेश करने जा रही है नई एडवेंचर बाइक, इसमे है बेहद ही शानदार फीचर्स; जाने पूरी खबर

Published

on

HONDA NX 500

होंडा कंपनी की एडवेंचर बाइक(HONDA NX 500):- पूरे विश्व के बाद अब देश में भी एडवेंचर बाईक्स को लेकर ग्राहकों में बहुत अधिक उत्साह बढ़ रही है। अब अधिकतर व्यक्ति लंबी दूरी के सफर में भी एडवेंचर बाइक का इस्तेमाल कर रहा है। विशेष कर यात्रा ब्लॉगिंग के लेकर नौजवानों में इसकी क्रेज बहुत ही अधिक है। यही वजह है कि इसकी बिक्री बहुत अधिक बढ़ गई है।

फिलहाल, रॉयल एनफील्ड और केटीएम दो ही कंपनियां एडवेंचर बाईक्स का निर्माण करती है। इसके अलावा हीरो की Hero XPulse इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत की बाइक है। पर सभी को टक्कर देने हेतु होंडा अपनी नई एडवेंचर बाइक HONDA NX 500 मार्केट में उतारने वाली है। आपको बता दे कि एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा कंपनी शीघ्र ही अपने न्यू HONDA NX 500 पेश करने वाली है। इसके कई डीलरशिप में फ्री बुकिंग 50000 रुपये के साथ आरंभ कर दी है। यह न्यू बाइक Honda CB500 X की के तर्ज पर ही बनाया गया है।

HONDA NX 500 मे शानदार फीचर्स और प्राइस

वहीं, होंडा की नई एडवेंचर बाइक (HONDA NX 500) में आधुनिक एलइडी लाइट्स, ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल, 5 इंच का TFT डिस्पले, कॉल एवं SMS Alert, टर्न नेविगेशन और संगीत की सुविधा उपलब्ध रहेंगी। यह होंडा कंपनी की तरफ बहुत ही शानदार फ्यूचरिस्टिक एडवेंचर बाइक रहने वाली है। इसकी प्राइस की बात करें तो लगभग 7 लख रुपए से 7.5 लख रुपए तक हो सकती है। इंडियन राइडर्स के लिए यह प्राइस बहुत ही अधिक है। पर, बाइक के शौक रखने वाले व्यक्ति अवश्य ही लेंगे।

HONDA NX 500 में रहेंगी शक्तिशाली इंजन

हालांकि इस बाइक में सुरक्षा के लिहाज से क्राफ्ट कार्ड रहने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त इसमें एक ट्रांसपेरेंट वाइजर और LED टर्न इंडिकेटर भी रहेंगे। साथ ही एसेसरीज के रुप में अनेक सामान लगा सकते हैं। इस बाइक में 471cc का समान्नतर ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 47hp का पावर 43nm का क्षमता उत्पन्न कर सकेगा।

ये भी पढे:- स्कूटी में लगाए ये जुगाड 70 पैसे में चलेगा एक किलोमीटर, पढ़े पूरी ख़बर

जबकि, इंडियन रोड के लिए यह पावर क्षमता बहुत ही अधिक है। लेकिन यह (HONDA NX 500) जिस फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है। उससे इसका दाम बहुत ही अधिक है। इससे अधिक पावर क्षमता उत्पन्न करने वाली हिमालय 450 का प्राइस बहुत ही काम है। इसलिए यदि होंडा को अपने इस सेगमेंट को बनाए रखना है तो इसके दाम को सस्ती करनी पड़ेगी।

Trending