Connect with us

TECH

Electric Motorcycle:- Orxa Energies ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानिए रफ्तार और कीमत

Published

on

Electric Motorcycle

आधुनिक युग में इलेक्ट्रिक वाहनों के दौर में मार्केट में दोपहिया एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ( Electric Motorcycle) लॉन्च हुई है। इलेक्ट्रिक दो पहिया बनाने वाली कंपनी Orxa Energies ने मौजूदा दौर में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Orxa Mantis मार्केट में उतारी है। इस इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल को बनाने में कंपनी करीब 6 वर्षो से कार्य कर रही थी। Orxa Energies ने 2019 में इंडिया बाइक सप्ताह (IBW) में मंटिस को पेश किया था। इस मोटर साइकिल को 3.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है।

Orxa Mantis एक नेकेड रोडस्टर लुक वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle):-

इसके रेंज में बढ़ोतरी हो, इसलिए मोटर साइकिल का वजन कम रखा गया हैं। इसके अलावा कंपनी द्वारा इस बाइक के प्रोडक्शन वर्जन के फ्रेम और बाकी पार्ट्स पुरजो का भार हल्का रखने का प्रयास किया गया है। इससे बाइक का वजन कम और ज्यादा फुर्तीली हो गई हैं। इसे हल्की बनाने के लिए कंपनी ने इसमें स्टील के स्थान पर एल्युमीनियम फ्रेम का उपयोग किया है।इसकी डिजाइन है शानदार वहीं, Orxa Mantis एंगुलर डिजाइन से परिपूर्ण है। जिससे इस मोटर साइकिल के एयरोडायनामिक्स को शानदार बनाया गया है ताकि इसकी रेंज में बढ़ोतरी करने में सहयोग मिल सकें। जबकि इसमें स्कल्प्टेड टैंक, स्प्लिट सीट और छोटा रियर सेक्शन मौजूद है।

ये भी पढ़े:- BSNL ग्राहको के लिए मोबाइल प्लान्स में इंटरनेट के साथ दे रहा ये OTT प्लान

इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Motorcycle) का सामने फेशिया भी बहुत नया लुक

इस इलेक्ट्रिक बाइक का सामने फेशिया भी बहुत नया लुक में नजर आ रहा है। इसमें ट्विन हेडलाइट सेटअप के साथ यूनिक DRL भी दिया गया हैं। मंटिस में टेलीस्कोपिक फोर्क, अलॉय व्हील्स, रियर में मोनोशॉक, दोनों चक्कों पर डिस्क ब्रेक, LED लाइटिंग और मिनिमल बॉडीवर्क देखने को मिल रहा है।बैटरी पैक, मोटर और रेंजआपको बता दें कि, मंटिस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Motorcycle) में 8.9kWh का बैटरी पैक उपलब्ध है।

जिस वजह से कंपनी इस बाइक (Electric Motorcycle) में 221 किलोमीटर की IDC रेंज मिलने की पुष्टि करती है। मंटिस 8.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं इसे 135 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार पर ड्राइव कर सकते है। साथ ही इसमें 3.3kW का बैटरी क्षमता दिया गया है जिसे फास्ट चार्जर की सहयोग से 2.5 घंटे में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Trending