Connect with us

ENTERTAINMENT

BSNL Broadband Plan: BSNL के इस प्लान में 60 Mbps हाई इंटरनेट के साथ Disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री, जाने क्या है प्लान

Published

on

BSNL Broadband Plan

यदि नए वर्ष के शुभ अवसर पर अपने घर में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। क्योंकि हम एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान (BSNL Broadband Plan) के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आप केवल एक बार रिचार्ज करके 27 माह तक हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद उठा पाएंगे। जिससे आपको बार-बार रिचार्ज करने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगी। इस प्लान में 60 Mbps हाई इंटरनेट के अलावा एंटरटेनमेंट हेतु फ्री में disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

आपको बता दे कि देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL की भारत फाइबर ब्रॉडबैंड (BSNL Broadband Plan) में एकमुश्त रिचार्ज करने वाले कस्टमर को 3 माह के लिए फ्री सर्विस दी जा रही है। इसमें कस्टमर अनलिमिटेड वॉयस कॉल के लिए लैंडलाइन फोन की सुविधा दी जा रही है, तो चलिए समझते हैं कि इस भारत फाइबर के प्लान में और क्या-क्या फ्री में 3 महीने तक उपयोग कैसे कर सकेंगे।

BSNL Broadband Plan मे प्रत्येक माह मिलेगा 3300 GB डाटा।

भारत फाइबर (BSNL Broadband Plan) के बेसिक OTT प्लांस का प्राइस 666 रुपए प्रति मंथली हैं। जिसमें 60 Mbps हाई स्पीड इंटरनेट के अलावा 3300 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यदि आपका डाटा समाप्त हो जाता है, फिर भी यह 4 Mbps में अपनी इंटरनेट को जारी रख सकते हैं। साथ ही यह सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल लोकल और एसटीडी दोनों दिया गया है।

कंपनी के द्वारा आपको एक लैंडलाइन कनेक्शन दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको खुद ही एक लैंडलाइन डिवाइस लेना होगा। यदि आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज देखते हैं तो यह प्लान आपके लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन हैं। इसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार की फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

BSNL Broadband Plan मे मिलेंगी 3 माह की फ्री सर्विस।

दरअसल, कंपनी ने इस प्लान (BSNL Broadband Plan) के लिए एकमुश्त रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही तीन माह की फ्री सर्विस दे रही है। यदि आप अधिक दिनों का प्लान ले रहे हैं तो आपको अतिरिक्त सुविधा फ्री में मिलेगी। पर आप 1 या 6 माह का प्लान लेते हैं, तो कोई भी अतिरिक्त सर्विस नहीं दिया जा रहा है।

अगर 12 या 24 माह का प्लान लेते हैं, तो एक्स्ट्रा वैलिडिटी की सुविधा दी जा रही है। यदि आप इस प्लान (BSNL Broadband Plan) को एक माह के लिए रिचार्ज करते हैं, तो 666 रुपए प्रति माह भुगतान करने होंगे। और वही 6 माह के लिए रिचार्ज करते हैं, तो 333 रुपए की सेविंग होगी।

ये भी पढे:- जिओ ने जारी किया फैमिली प्लान जिसमे एक नंबर के रिचार्ज करते हैं तो साथ में 3 Sim मुफ्त

जबकि, 12 माह के लिए रिचार्ज करते हैं तो आपको एक बार में 7,992 रुपए चुकाने पड़ेंगे, और इसमें आपको एक माह का एक्स्ट्रा क्वालिटी फ्री में दी जाएगी। इसका अर्थ है कि 12 माह के रिचार्ज करने पर 13 माह तक ब्रॉडबैंड (BSNL Broadband Plan) का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप 24 माह की वैलिडिटी चाहते हैं, तो आपको 15,984 रुपए का एकमुश्त रिचार्ज करना पड़ेगा। जिसमें 3 माह का फ्री रिचार्ज मिलेगा। इसका अर्थ है कि आप 24 माह का रिचार्ज करने पर 27 महीने तक broadband का उपयोग कर सकते हैं।

Trending