Connect with us

NATIONAL

1972 की ये Ambassador Car को लेकर जानिए क्या बताया आनंद महिंद्रा ने

Published

on

Ambassador Car

1972 में Ambassador Car की कीमत:- एक दौर ऐसा भी था कि जब एंबेसडर कार का मैजिक पूरे भारत में छाया हुआ था। इसे प्रत्येक व्यक्ति लेना चाहता था, और इसकी सफर करना चाहता था। लोगों द्वारा इसे बड़े घराने के निशानी के रूप में देखते थें। विशेष तौर पर पॉलिटिकल और फिल्म इंडस्ट्री के हस्ती इसे अधिक पसंद करते थे। इसके अलावा यह कार 70 और 80 के दौर की बहुत सारी फिल्मों में देखने को मिलती है।

वर्ष 1957 ई० में हिंदुस्तान मोटर्स द्वारा भारतीय बाजारों में उतर गया था। 1980 के दशक आते आते इस ब्रांड एंबेसेडर कार की मांग लोगों द्वारा अधिक होने लगा था। जब भारत में मारुति सुजुकी कंपनी का आगमन हुई तो उसके बाद एंबेसडर कार की बिक्री में कमी आने लगी और अंततः कंपनी को वर्ष 2014 में Ambassador Car के प्रोडक्ट को रोकना पड़ा। फिर भी यह कार कभी- कभी रोड पर दौड़ती दिखाई देती हैं। जिसे देख लोग अपने बीते हुए पल की यादों में खो जाते हैं।

कितनी थी कीमत Ambassador Car की?

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक Ambassador Car का दाम खूब फैल रहा हैं, जो की यह 1972 ई० की मॉडल कार हैं। इस पिक्चर को महिंद्रा और महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर में पोस्ट करके साझा किया है। इस पिक्चर में 50 वर्ष पूर्व 25 जनवरी 1972 की एक न्यूज़ दिखाई दे रही है। जिसमें “कारों की कीमत बढ़ी” हेडलाइन में दिखाया गया हैं।

यह पूरा न्यूज पढ़ने से पता चलता है कि उस वक्त 1972 में एंबेसडर कार के दामों में मात्र 127 रूपए की वृद्धि हुई थी। जिसके कारण कार की नई प्राइस कुल 16,946 रुपए हुईं थीं। इसके अतिरिक्त फिएट कार में 259 रूपए की वृद्धि होने से इसकी कुल प्राइस 15,946 रुपए हुई थी। आनंद महिन्द्रा खुद ही इस न्यूज को पढकर आश्चर्य चकित हो गए थे।

आनंद महिंद्रा ने क्या बताया ?

आनंद महिन्द्रा ने इस पिक्चर को ट्विटर पर शेयर करके बताया कि इससे हमारी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। जब मैं J. J Collage बस से आया जाया करता था। उस वक्त मेरी मां कभी कभार अपनी नीली फिएट कार ड्राइव करने को देती थी। पर उस समय मुझे इस कार के दाम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी ।

ये भी पढे:- बजाज कम्पनी की वेक्टर नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग, ट्रेडमार्क के लिए मंजूरी प्राप्त, जानिए पूरी खबर:

लोग कहते थे कि Ambassador Car की कीमत बहुत अधिक है

आनंद महिन्द्रा के ट्विटर पोस्ट पर एक उपभोगता ने रिप्लाई किया कि उनके पिता ने मात्र 18000 रूपये का ऑन रोड़ दाम चुकाकर 1972 ई० में एक Ambassador Car खरीदे थे। जबकि कई अन्य यूजर्स ने इस कार का दाम बहुत ही ज्यादा कहा। कोई अन्य यूजर ने बताया कि इस समय 15000 रुपए में केवल कार के टायर ही खरीदे जा सकते हैं। साथ ही दूसरा यूजर ने बताया कि यदि उस वक्त 15000 का सोना खरीदा रहता तो वर्तमान समय में उसी दाम से एक न्यू कार आ सकती हैं।

Trending