Connect with us

TECH

Hero Electric Axlhe 20: हीरो कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिंगल चार्ज में 150 Km, जाने और भी फीचर्स

Published

on

Hero Electric Axlhe 20

Hero कंपनी की आने वाली नई Hero Electric Axlhe 20: हमारे देश की दो चक्का वाहन बनाने वाले कंपनियों में सबसे बड़ी हीरो कंपनी है। यह कंपनी पेट्रोल से लेकर इलेक्ट्रिक से चलने वाली गाड़ियों का बहुत ही शानदार निर्माण करती है। साथ ही कंपनी अब इलेक्ट्रिक से चलने वाले स्कूटर को भी बना रही है, तो हम इस आर्टिकल में आपको हीरो कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जो बहुत ही बढ़िया है। यह कंपनी का सबसे कम कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर रहने वाला है।

Hero Electric Axlhe 20 की रहेंगी हाई रेंज और हाई चार्जिग पावर

हीरो कंपनी के Hero Electric Axlhe 20 स्कूटर अधिकतम गति और अधिक रेंज प्रदान करेगी। इसे ड्राइव करने के लिए किसी भी व्यक्ति को लाइसेंस के अलावा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है। जो करीब 150 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर पाएगी। इसकी शक्तिशाली बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 3 से 4 घंटे का वक्त लगेगा।

Hero Electric Axlhe 20 मे मिलेंगी शानदार मोटर और हाई स्पीड

दरअसल, हीरो कंपनी के Hero Electric Axlhe 20 में 4000 वाट का BLDC मोटर देखने को मिलेगा। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिकतम गति और अधिक माइलेज दे सकेगी। साथ ही बेहतरीन पावर जेनरेट भी करेंगी। जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को करीब 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करेगी। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार LED हेडलाइट, स्पीडोमीटर, डिजिटल डिसप्ले और चार्जिंग से जुड़ी कई खासियत देखने को मिलेगा।

ये भी पढे:- Honda लॉन्च करने जा रही है Honda Activa 7G, जाने इसकी खासियत और क्या हो सकती है कीमत

Hero Electric Axlhe 20 कीमत रहेंगी बहुत ही सस्ती

यदि आप कम दाम में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होगा। क्योंकि Hero Electric Axlhe 20 स्कूटर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस आम इंडियन पब्लिक के लिए बिल्कुल ही सस्ता लगेगा।

लेकिन आप यदि कोई दूसरी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते हैं तो यह करीब 1.5 लाख रुपए में आएगी। पर हीरो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 55,000 रुपए के दाम पर ही लॉन्च किया है। जो कि अब तक की इंडिया में सबसे कम दाम की इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने की सोच रहे हैं, तो यह जुलाई 2024 में बिक्री के लिए चालू की जाएगी।

Trending