TECH
TATA Punch EV की इतनी सस्ती प्री बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगी 600 KM; जाने फीचर्स और कीमत
देश की मशहूर कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे इंपॉर्टेंट न्यू इलेक्ट्रिक कार TATA Punch EV को लॉन्च करने का घोषणा किया है। यह टाटा मोटर्स द्वारा डिजाइन की गई चौथी इलेक्ट्रिक कार है। टाटा कंपनी की यह कार New Zen 2 EV ढांचा पर आधारित डिजाइन किया गया फर्स्ट इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार की प्री बुकिंग ₹21000 से आरंभ हो गई है। इसके एक्सटीरियर में चौड़ी LED लाइट बार, एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और फोक्स सिल्वर स्किड प्लेट सहित एक फ्रंट बम्पर देखने को मिलेगा। टाटा मोटर्स की यह मशहूर इलेक्ट्रिक कार 17 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। आइए जानें, इसके और डिटेल्स ..
TATA Punch EV के इंजन के बारे में
आपको बता दे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार (TATA Punch EV) सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। एक्टी EV ढांचा पर आधारित इस कार में ऑल व्हील ड्राइव, रियर व्हील ड्राइव और फॉरवर्ड व्हील ड्राइवट्रेन विकल्प के साथ मिलेगा। साथ ही AC फास्ट चार्जिंग हेतु 7.2kW से 11kW ऑन-बोर्ड चार्जर एवं DC फास्ट चार्जिंग के लिए 150kW तक का चार्जर देखने को मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 10 मिनट में 100 किलोमीटर की स्पीड प्रदान करेगी।
जानें TATA Punch EV कुछ खास फीचर्स के बारे में
वहीं,TATA Punch EV कार में 10.25 इंच का न्यू टच स्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेदर सीट, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार तकनीक, एक वायरलेस चार्जर, हवादार फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ एवं न्यू आर्केड EV देखने को मिलेगा। इसके दाम के बारे में चर्चा करें तो यह 10 लाख रुपए से 13 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।
TATA Punch EV की मात्र ₹21000 में प्री बुकिंग चालू है
टाटा मोटर्स कंपनी में अपनी नई TATA Punch EV कार की प्री बुकिंग पहले ही चालू कर चुकी हैं। यदि आप इस न्यू इलेक्ट्रिक पंच कार को लेने का मन बना रहे हैं, तो मात्र 21000 रुपए का राशि जमा कर बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग करने के लिए कंपनी के आधिकारिक नेतृत्व के एक्टी EV प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं। टाटा मोटर्स कंपनी के तरफ से पंच इलेक्ट्रिक कार का एक टीचर भी लॉन्च किया गया है। जिसमें कार का एक्सटीरियर लुक देखने को मिल रहा है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी