TECH
Jio 90 days plan: जिओ प्रीपेड मोबाइल के रिचार्ज के साथ ये सब्सक्रिप्शन भी फ्री, पढे पूरी खबर
यदि आप इस बढ़ती हुई महंगाई के दौर में अपने प्रीपेड मोबाइल के रिचार्ज से परेशान हो चुके हैं तो यह न्यूज़ आपके लिए बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम यहां Jio और एयरटेल (airtel) से संबंधित उन बेहतरीन प्लांस के बारे में चर्चा करने वाले हैं। यह दोनों प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी। पर इन दोनों प्लान का मूल्य और इनसे मिलने वाले फायदे अलग-अलग हैं। Jio कंपनी के 90 दिन वाले प्लान (Jio 90 days plan) का मूल्य 749 रुपए हैं। जबकि, airtel के 90 दिन वाले प्लेन का मूल्य 779 रुपए हैं। चलिए आगे जानते हैं कि किस कंपनी का रिचार्ज प्लान दोनों में बढ़िया है और क्यों?
Jio कंपनी का 749 रूपए वाला प्लान (Jio 90 days plan)-
दरअसल, जिओ के 749 वाला प्रीपेड प्लान में 90 दिन (Jio 90 days plan) की वैधता मिलेगी। जिसमें कुल डेटा 180 GB रहेगा। इसमें आप प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और साथ में जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ से जुड़ी अन्य ऐप का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
airtel का 779 रूपए वाला प्रीपेड प्लान
वही, एयरटेल कंपनी की ओर से 799 वाले प्रीपेड प्लान जारी किया गया है। जिसमें उपभोक्ता को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और प्रतिदिन 100 SMS की शानदार फैसेलिटीज दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और जिओ की तरह ही इसकी वैलिडिटी भी 90 दिनों की दी गई हैं। इसमें यूजर्स को FASTag पर ₹100 कैशबैक के साथ 3 महीने के अपोलो सर्किल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
ये भी पढे:- Jio AirFiber का ये प्लान उपयोगकर्ताओं को मिलेगा 1000 GB Data और 1 Gbps की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा
airtel और Jio (Jio 90 days plan) में बेहतर प्लान किसका?
आपको बता दें कि Jio और airtel के 90 दिन वाले प्लान के मूल्य में 30 रुपये का अंतर है। एयरटेल का प्लान जिओ से 30 रुपये अधिक कॉस्टली पड़ेगा। जबकि डाटा की तुलना करें तो airtel का जिओ से कम डाटा मिल रहा हैं। जहां आपको airtel के प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिल रहा है, तो वही जिओ कंपनी द्वारा प्रतिदिन 2GB मिल रहा है। इस तरह कह सकते हैं कि दोनों में Jio कंपनी का प्लान (Jio 90 days plan) airtel के प्लान से ज्यादा बेहतर है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी