Connect with us

ENTERTAINMENT

साउथ फ़िल्म के प्रोड्युसर रविंद्र शेखरन और अभिनेत्री महालक्ष्मी साथ में लुटाया प्यार, जानें क्या बोली अभिनेत्री।

Published

on

साउथ फ़िल्म जगत की काफी प्रसिद्ध हीरोइन कुछ माह पूर्व अपने शादी को लेकर काफी वायरल है। आपको बता दे कि पिछले दिनों निर्देशक रविंदर चंद्रशेखरन से शादी होने के बाद महालक्ष्मी को बहुत ही अधिक व्यंग्य और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

दोनों पति-पत्नी ने बड़ें ही सामान्य तरीके से अपनी शादी को किया था परंतु शादी के पश्चात इस नव जोड़ी के रिश्ते को देख बहुत से लोगो के आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। परंतु अब पुनः एक बार यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपनी युगल जोड़ी की फ़ोटो को लेकर चर्चा में रह रहे है।

आपको पता हो कि निर्देशक रविंदर चंद्रशेखरन के साथ चर्चित सीरियल एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने मंदिर में बड़े ही सामान्य ढंग से अपनी शादी की थी। 2 सालों से डेटिंग कर रहे इस कपल ने बहुत ही चुनिंदा दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में शादी को पूर्ण किया था।

दोनों की ये दूसरी शादी है। आपको बता दें कि अभिनेत्री महालक्ष्मी की पहली शादी जिससे हुआ था उनका नाम अनिल था और उनका एक बेटा भी है। दोनों ने बीते वर्ष सितंबर में शादी की।

अम्मू…. 36 वर्ष के बाद.. मैंने 100 दिनों में प्रति सेकंड हर्ष के साथ अपने जीवन को जिया.. उसे और ज्यादा प्यार, केयर , मस्ती, लड़ाई के साथ मुझसे आगे बढ़ाते रहो। तो वहीं अभिनेत्री महालक्ष्मी ने पति रविन्द्र के सतग तस्वीर साझा कर के लिखा है कि, जिंदगी सुंदर है और आप उससे भी अधिक।

तो वही दूसरे पोस्ट में रवींद्र ने लिखा, मेरे जिंदगी का 8वां अजूबा है ” मेरी पत्नी” इस पोस्ट पर अभिनेत्री महालक्ष्मी ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ये लोग चाहे जो कहें, मैं आपको तब तक प्यार करती रहूंगी, जब तक मेरा दिल की धड़कन, धड़कना बंद नहीं कर देता।