Connect with us

BIHAR

जाने गौतम अडानी का साइकिल पर कपड़ा बेचने से लेकर दिग्गज बिजनेसमैन बनने तक का सफर और देखिए उनकी फैमिली फोटो।

Published

on

देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। वजह है अमेरिकी रिसर्च फॉर्म हिंडोनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट की एक रिपोर्ट, जिसने अडानी के व्यापार को हिला कर रख दिया है। अडानी समूह लगातार घाटे में जा रही है। अडानी की गिनती दुनिया के सबसे बड़े धनवान व्यक्तियों में होती है, जिन्होंने अपने लगन और मेहनत के बदौलत अरबों डॉलर रुपए का बिज़नेस खड़ा किया है।

आज के समय में अडानी ग्रुप में हजारों लाखों लोग नौकरी कर रहे हैं। सिर्फ शेयर मार्केट ही नहीं बल्कि अडानी समूह बंदरगाह, रसद, ऊर्जा, कृषि, रियल स्टेट, एयरपोर्ट, प्राकृतिक गैस और कई सेक्टर को नियंत्रित करता है।

बता दें कि गौतम अडानी ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। गौतम जब 15 साल के थे तो वो साइकिल से घर-घर जाकर कपड़े, साड़ियां बेचा करते थे। अहमदाबाद के पुराने शहर में आज भी ‘अदानी टेक्सटाइल्स’ नाम की दुकान आपको मिल जाएगी, जिसे गौतम अडानी के पिता उस वक्त चलाते थे। गौतम अडानी के कुछ अलग करने की चाहत ने उन्हें बड़ा बिजनेसमैन बनाया। शुरुआती वक्त में वह मलय महादेविया से मिले और दोनों मित्र बन गए। आज भी दोनों साथ है। दोनों पहले तो अहमदाबाद में काम किए फिर मुंबई चले गए।

महज 16 की उम्र में मात्र 10 रुपए लेकर घर छोड़ मुंबई का रुख करने वाले अडानी हीरा व्यापारी के यहां नौकरी की बाद में भाई मनसुखलाल ने घर बुलाया और फिर भाई के साथ मिलकर प्लास्टिक प्लांट में काम करने लगे।

साल 1998 में भाई के साथ उन्होंने अडानी इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी खोल ली और फिर धीरे-धीरे उन्होंने बिजनेस के सेक्टर में पैर पसारना शुरू कर दिया। आज की तारीख में अडानी बिजनेस की दुनिया में बहुत बड़ा चेहरा बन चुके हैं।