Connect with us

ENTERTAINMENT

पठान के मेकर्स ने बनाई नई मार्केटिंग स्ट्रैटजी, विवादों से बचने के लिए लिया अहम निर्णय

Published

on

अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित ‘पठान’ फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है। फिल्म की ग्रैंड रिलीज से पूर्व, निर्माताओं ने एक नई मार्केटिंग योजना अपनाई है। कहा जा कि फिल्म रिलीज से पूर्व दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम कोई इंटरव्यू नहीं देंगे। ये योजना मेकर्स ने विवादों से बचने के लिए तैयार की है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया, ‘फिल्म ‘पठान’ के मेकर्स सिर्फ सॉन्ग्स और ट्रेलर के आधार पर फिल्म को प्रमोट करेंगे। पठान से पहले, अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2′ ने भी यही रास्ता अपनाया था। इसलिए, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मीडिया से फिल्म की रिलीज तक मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं करेंगे।’

बढ़ते विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के 10 सीन को बदलने को कहा था। इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने को कहा था। दरअसल जब से इस फिल्म का टीजर और सॉन्ग रिलीज हुआ था, तब से इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोगों को फिल्म के सॉन्ग बेशरम रंग के लिरिक्स पर आपत्ति है, तो कुछ को दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर। इन विवादों की वजह से सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी में ‘रॉ’ शब्द को चेंज कर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ के बजाय ‘टूटे फूटे’, ‘PM’ की बजाय ‘राष्ट्रपति या मंत्री’, ‘PMO’ शब्द को 13 जगह से हटा दिया है। इसमें ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व केजीबी’ की जगह इसे ‘पूर्व SBU’ तथा ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ किया गया है। इसके साथ ही मूवी में ‘स्कॉच’ की बजाय ‘ड्रिंक’ वर्ड बोला जाएगा तथा टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ की बजाय दर्शकों को ‘ब्लैक प्रिजन’ दिखेगा।