Connect with us

NATIONAL

प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर बड़ी खबर, इस दिन खाते में आ सकती है 13वीं किस्त की राशि।

Published

on

हमारे देश में आज भी किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, आज भी उन्हें आर्थिक स्तर पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पैसों की कमी की वजह से किसानों को खेती करते वक्त कई रुकावटें परेशान करती हैं। हालाकि किसानों की इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन कर रही है। भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की थी। इस योजना के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 3 किस्त के रूप में 6000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।

स्कीम के तहत किस्त के जरिये केंद्र सरकार किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर करती है। हर किस्त के पैसों को 4 महीनों के अंतराल में किसानों के खाते में भेज दिया जाता है। बता दें कि अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है। हालांकि शीघ्र ही सरकार 13वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानें तो भारत सरकार आगामी वर्ष जनवरी महीने में 13वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर सरकार अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है।

वहीं कई किसान जिन्होंने अभी तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। उनको 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने हेतु आपको तुरंत अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपने राशन कार्ड की कॉपी को जमा कर देना चाहिए। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं यदि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करते वक्त गलत जानकारी को दर्ज किया था। ऐसे में आपको स्कीम का लाभ नहीं मिल सकेगा।