Connect with us

TECH

इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आरही है TVs का यह बाइक, कार की तरह लगे है कैमरा

Published

on

अभी हाल ही में जुलाई महीने में TVS मोटर कंपनी ने अपनी 225 सीसी बाइक TVS Ronin को लॉन्च किया था। हालांकि कहा जा रहा था कि कंपनी इस दिन एक साथ 2 बाइक्स मार्केट में पेश कर सकती है। यह दूसरी बाइक TVS Zeppelin R को बताई जा रही थी, हालांकि काफी लंबे समय से फैन्स को इसका इंतजार है। कंपनी ने  वर्ष 2018 में ऑटो एक्सपो में जेपेलिन आर क्रूजर बाइक का कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया था। जिसके बाद से भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग का अनुमान लगाए जा रहे हैं।

इस बाइक के लुक व जबरदस्त इंजन का ग्राहक दीवाना हो सकते है। इसमे सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने पहले ही इंडियन मार्केट के लिए जेपेलिन आर नाम ट्रेडमार्क करा चुका है। हालांकि इसके कारण अभी भी इस बाइक के लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते है। जेपेलिन आर देखने में एक दमदार बाइक है। इसमें क्रूजर स्टाइल डिजाइन, नीची सिंगल पीस सीट, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, और चौड़े टायर मिलते हैं। बाइक में स्पोर्टी राइडिंग पोश्चर मिलता है।

यदि बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-एलईडी हेड लाइट और एक एचडी कैमरा मौजूद है। इसमें हेडलैम्प कवर के साथ एक कैमरा देखने को मिलता है। यह कार के डैश कैम की तरह होता है और आपकी राइड को रिकॉर्ड करने में सहायता करता है। TVS ने बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन में 220cc एयर-कूल्ड इंजन दिया था, जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी थी। इसका इंजन 20PS और 18.5Nm जेनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि जेपेलिन आर का मुकाबला होंडा, रॉयल एनफील्ड औैर जावा को टक्कर दे सकता है।