Connect with us

ENTERTAINMENT

इंडियन फ़िल्म RRR का विदेश में भी जलवा, ‘सैटर्न अवॉर्ड्स 2022’ में जीता बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड।

Published

on

SS राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म की स्टोरी से लेकर वीएफएक्स व राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को सबका खूब प्यार मिला था। इस फ़िल्म ने कमाई में भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किये थे। आपको बता दें कि इसी बीच अब ‘आरआरआर’ ने ‘सैटर्न अवॉर्ड्स 2022’ में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड जीता है। आपको बता दें कि सैटर्न अवार्ड्स, एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर मूवी के द्वारा फिल्म, टीवी और स्ट्रीमिंग में साइंस फिक्शन, फैंटेसी जॉनर की फिल्मों को प्रदान किया जाता है।

बीते मंगलवार को लॉस एंजेलिस में सैटर्न अवार्ड्स की 50वीं सालगिरह मनाया गया, जहां एसएस राजामौली की फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड जीता। राम चरण एवं जूनियर एनटीआर की आरआरआर ने ‘डाउटन एबे: ए न्यू एरा, एफिल, ‘राइडर्स ऑफ जस्टिस, आई एम योर मैन और ‘साइलेंट नाइट’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। हालांकि इस मौके पर एसएस राजमौली का एक वीडियो भी सामने आया है। मालूम हो कि इन दिनों राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली ‘आरआरआर’ के  प्रमोशन को लेकर जापान में हैं।

और वहीं से उन्होंने सैटर्न अवार्ड्स फंक्शन में अपना एक वीडियो भेजा। इस वीडियो में एसएस राजामौली काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। ‘आरआरआर’ को सैटर्न अवार्ड मिलने के उपलक्ष्य में उन्होंने कहा कि, मुझे बेहद खुशी है कि हमारी फिल्म आरआरआर ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में सैटर्न अवार्ड जीता है। मैं अपनी पूरी टीम के तरफ से जूरी को धन्यवाद कहता हूं। इस वीडियो में राजामौली यह भी कहते हैं कि उनकी फिल्म को ये दूसरी बार सैटर्न अवार्ड मिला है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ ने भी सैटर्न अवार्ड जीता था।