Connect with us

ENTERTAINMENT

डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक करना चाहते हैं संजय दत्त, द कपिल शर्मा शो में दिया जवाब, जाने पूरी खबर

Published

on

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले एक्टर संजय दत्त अलग-अलग तरह के किरदार की बखूबी निभाते हैं। जिसकी वजह से संजय दत्त के फैन्स उन्हें पहले से भी अधिक पंसद करने लगते हैं। किन्तु बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक नए किरदार की इच्छा जताते हुए दिखाई दिए है और इस इच्छा का खुलासा उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया है।

आपको बताते चलें की अभिनेता संजय दत्त अपनी एक फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में गए थे। वहां पर उनसे पूछा गया था कि वह किस व्यक्ति की बायोपिक करना चाहते हैं? इस पर उन्होंने इस प्रश्न का मजेदार जवाब देते हुए कहा की वे ‘डोनाल्ड ट्रंप की बायोपिक करना चाहते हैं। क्योंकि वह अच्छे इंसान हैं वह कुछ भी कह देते हैं।

आपको बता दें कि अभिनेता संजय दत्त ने यह बात उस वक्त कही थी जब वह कृति सेनन के साथ अपनी फिल्म ‘पानीपत’ को प्रमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे। फिलहाल संजय दत्त के इस जवाब का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।