Connect with us

BIHAR

बिहार की रजनी पहुँची केबीसी के हॉट सीट पर, अमिताभ बच्चन ने पूछा 75 लाख का प्रश्न।

Published

on

भारतीय टेलीविजन के सबसे दिलचस्प एवं सबसे गेम शो KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में बिहार के आरा की बहू रजनी मिश्रा भी हॉट सीट पर पहुंच गयी है। करोड़पति बनने का सपना लिए हॉट सीट तक पहुंची रजनी मिश्रा से गेम शो के होस्ट अमिताभ बच्चन 75 लाख रुपये का सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल इस गेम शो का यह प्रोमो सोनी चैनल पर बार-बार इसे दिखाया जा रहा है। आपकों बता दें कि रजनी के हॉट सीट पर पहुंचते ही आरा शहर सहित भोजपुर जिले के लोगों में भी उत्सुकता काफी बढ़ गयी है। लोगों में इस बात को लेकर काफी कौतूहल हो रही है कि रजनी 75 लाख के सवाल पर ही गेम क्विट करती हैं या फिर इस प्रश्न का भी सही उतर देते हुए एक करोड़ रुपये के सवाल का सामना करती हैं।

इतना तो निश्चित है कि 50 लाख रुपये तक के सवाल का उन्होंने सही जवाब दिया है। आपको बता दें कि इसका प्रसारण गुरुवार यानी 8 सितंबर, को होगा और तभी दर्शकों के बीच यह स्पष्ट हो सकेगा। वह पिछले एक वर्षो से KBC के लिए प्रयास कर रही थी, किन्तु सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस बीच उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और फिर इस साल के प्रयास ने उन्हें हॉट सीट पर पहुंचा दिया। ऑडिशन के लिए उन्हें कोलकाता बुलाया गया। ऑडिशन के बाद सबसे कम समय में जवाब देकर रजनी मिश्रा ने अपने ज्ञान का प्रमाण दिया और KBC की हॉट सीट तक पहुंच गयीं।

आरा के वीर कुंवर सिंह विवि से ली बीएड एवं मास्टर डिग्री ली है। रजनी की प्रारंभिक शिक्षा मध्य प्रदेश से हुई है लेकिन शादी के बाद उच्च शिक्षा आरा शहर से ही अर्जित की है। आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में बीएड और मास्टर की डिग्री हासिल की है। इनके पति गोपाल तिवारी अभी राइट्स में सीनियर इनिजिनियर हैं और वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं। मूल रूप से वे आरा शहर के पकड़ी के निवासी हैं। रजनी मिश्रा भी मूल रूप से आरा की रहने वाली हैं। दोनों को एक बेटा और एक बेटी है।