TECH
मारुति सुजुकी ने किया बड़ा ऐलान, पहली इलेक्ट्रिक कार होगी SUV, जानें भारत में कब होगी लांच।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक गाड़ी की पुष्टि कर दी है जो साल 2025 तक भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा। इसकी सहायक कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए गुजरात में फैक्ट्री खोलने के लिए 10,400 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने वाली है। इसी बीच भारत में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार ग्रैंड विटारा पेश कर दी है। पर्यावरण को बेहतर बनाने तथा प्रदूषण स्तर कम करने के लिए सभी गाड़ी निर्माता अब ग्रीन गाड़ियों की ओर बढ़ने लगे हैं।
इनमें सबसे अधिक अहम इलेक्ट्रिक कारें हैं जिनके उपयोग से प्रदूषण को काफी मात्रा में कंट्रोल किया जा सकता है। मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक गाड़ी तो बनाएगी बल्कि इसके साथ ही बैटरी का प्रोडक्शन भी इनहाउस करने वाली है जो लिथियम-आयन बैटरी होगी। बताते चलें कि अधिकतर गाड़ी निर्माता आज के समय में अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी दूसरे देशों से आयात कर रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी का या फैसला इलेक्ट्रिक कार को किफायती रखने में बेहद मददगार साबित होने वाला है।

पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल की घोषणा के साथ ही मारुति सुजूकी ने इसकी बॉडी स्टाइल, ट्रैवल रेंज और बैटरी पैक साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी एसयूवी होगी जो सबकॉम्पैक्ट या कॉम्पैक्ट SUV होगी। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के इस कार का मुकाबला मौजूदा टाटा नैक्सॉन और एमजी जैडएस ईवी से होगा।
