BIHAR
बिहार में फिर सक्रिय हुआ मानसून! पटना सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट।

बिहार में स्थिर पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग की मानें, तो राजधानी पटना, गया, भागलपुर और बेगूसराय सहित 15 जिलों में सोमवार से वज्रपात और भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान अररिया और किशनगढ़ में जबरदस्त बारिश और ठनका गिरने की उम्मीद है। मानसून की कमजोर स्थिति के वजह से राज्य के 35 जिलों में सामान्य से भी कम वर्षा हुई है। इससे कई जिलों में सूखे की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में अगले 2 दिनों में भारी बारिश होगी। इसका असर अभी से ही दिख रहा है। इससे कुछ स्थानों पर जबरदस्त बारिश होगी। पटना, नालंदा, शेखपुरा, गया, बेगूसराय, नवादा, जहानाबाद, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, बांका और खगड़िया जिले के अनेकों जगह पर मेघ गर्जन के साथ ही 18 जुलाई को बारिश और वज्रपात के संकेत है।

वहीं, सोमवार को किशनगंज अररिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मौसम की ट्रफ रेखा फिलहाल पूर्वोत्तर अरब सागर एवं उससे सटे तटीय क्षेत्रों के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र के रास्ते सौराष्ट्र, उदयपुर, कच्छ, जबलपुर, हीराकुंड, पेंड्रा-रोड, तटीय ओडिशा के रास्ते पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ तक फैली हुई है।
बिहार में 18 जुलाई से वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। शुक्रवार को राजधानी पटना का तापमान 1.2 डिग्री नीचे लुढ़कने के साथ अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी में दिन के समय धूप की स्थिति रहेगी मगर शुक्रवार
