Connect with us

BIHAR

पटना के मरीन ड्राइव ‘गंगा पाथवे’ का निर्माण निर्धारित समय से पहले होगा पूरा, जाने कब तक बाकी के हिस्से का होगा निर्माण

Published

on

पटना में जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य फरवरी 2024 तक निर्धारित गया है। लेकिन अब इस काम में रफ्तार आएगी। अधिकारियों का कहना है कि गंगा पथ का काम दिसंबर 2023 में ही पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि अभी बारिश के कारण काम की रफ्तार धीमी हुई है। लेकिन अक्टूबर के बाद एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में काफी तेजी आएगी। आपको बता दें कि जेपी गंगा पथ पर 7.5 किमी सड़क का निर्माण हुआ है। इस सड़क पर आवागमन भी हो रहा है। अब 13 किमी का रोड बनना है। जो मॉनसून आने के कारण इसका काम धीमा हो गया है।

लेकिन अक्टूबर के बाद जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्य में रफ्तार आ जाएगी। बिहार के रोड डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक मार्च 2023 तक पटना घाट तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो जाएगा। गंगा नदी में एलिवेटेड रोड बनना है, इसलिए जलस्तर में वृद्धि होने के बाद काम धीमा हो जाएगा।

प्रतीकात्मक चित्र

पटना में जेपी गंगा पथ पर दीघा से PMCH की ओर अभी रनवे है। यानी कि एक ही रोड से दोनों तरफ से आवाजाही हो रही है। लेकिन 15 जुलाई से यह व्यवस्था बदल जाएगी। बीएसआरडीसी PMCH जान और आने के लिए अलग-अलग रास्ता खोला जा सकता है। इस पर काम जारी है।

वहीं, दीघा से दीदारगंज के पास जेपी गंगा पथ का 8 जगहों से जुड़ाव होगा। फिलहाल सिर्फ एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास ही जुड़ा हुआ है। मालूम हो कि हाल ही में जेपी गंगा पथ के दीघा रोटरी के पास पाथवे धंस गया था। जिसको लेकर बीएसआरडीसी के अधिकारियों ने बताया कि ह्यूम पाइप में लीकेज के कारण धंसा था। पानी के रिसाव के कारण इसके नीचे की मिट्टी बह गई, जिस कारण यह पाथवे धंस गया। लेकिन अब ह्यूम पाइप को ठीक कर दिया गया है और ऐसी संभावना जहां-जहां भी है, उसकी जांच कर ली गई है। ताकि आगे से ऐसी कोई दिक्कत नहीं आए।