Connect with us

BIHAR

बिहार के इन 4 जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Published

on

बिहार में मानसून दक्षिण-पश्चिम एक्टिव हो चुका है। राज्य के ज्यादातर हिस्से में मानसून का प्रभाव दिखने लगा है और इस वजह से कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश हो रही है। जबकि राज्य के कुछ भागों में लोगों को अभी भी अच्छी बारिश से होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अब इन सब के बीच मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट में संबंधित जिलों में वज्पात और आंधी के साथ तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। बताते चलें कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से स्थानीय नदियों का जलस्तर काफी ऊपर आ चुका है। अचानक कई नदियों का जलस्तर ऊपर बढ़ गया है जिससे आसपास के इलाके के लोगों को जद्दोजहद झेलना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने राज्य के राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा और सारण जिले के लिए अलर्ट जारी किया है जहां बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने शाम 7:00 बजे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि सभी 4 जिलों में इस दौरान आंधी तूफान एवं गरज चमक के साथ ही जबरदस्त बारिश होगी। इसके साथ ही आकाश से बिजली गिरने की उम्मीद भी जताई गई है। बताते चलें कि बिते दिनों ही ठनका की चपेट में आने से प्रदेश में कई लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने लिहाजा लोगों को सतर्क रहने को कहा है और किसी प्रकार के‌ अनहोनी से बचे रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में इस सप्ताह अच्छी खासी बारिश हो सकती है। मौसम एक्सपोर्ट बताते हैं कि 23 और 24 जून को बारिश होगी। बताते चलें कि बिहार के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में ठीक-ठाक वर्षा हुई है, लेकिन दक्षिण और पश्चिम बिहार के लोगों को अभी भी अच्छी खासी बारिश होने का इंतजार है।