TECH
Creta और Brezza को टक्कर देने आ रही है नई Tata Blackbird, जाने क्या होगा इसमे खास

भारतीय बाजारों में टाटा मोटर्स दिन प्रतिदिन अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और कंपनी अब इसे और भी मजबूत करने वाली है। TATA की एक मिडसाइज SUV जल्द ही Blackbird कोडनेम के साथ भारतीय बाजारों में लॉन्च होने वाली है। अब टाटा लाइन-अप में नई ब्लैकबर्ड हैरियर से नीचे जगह दिया जाएगा। जबकि टाटा Nexon इसके नीचे का स्थान घेरेगी। मिडसाइड SUV होने के नाते यह कार इस सेगमेंट में तगड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि कम्पनी इसे लुक्स के मामले में काफी दमदार अंदाज में लॉन्च करने वाली है।
ह्यून्दे क्रेटा को टक्कर देने वाली टाटा की आगामी ब्लैकबर्ड कूपे मॉडल पर तैयार की जा रही है। साथ ही इसमे दमदार इंजन दिया जाएगा। Hyundai India टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में क्रेटा भी शामिल है, ऐसे में टाटा की इस माध्यम आकर की SUV के लिए बाजार में मुकाबला आसान नहीं होगा। कंपनी इस SUV के साथ 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देने वाली है जो इसे काफी दमदार बनाएगा। फिलहाल इस SUV के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
Tata Blackbird SUV will be launched in India soon, know the features.#TataMotors#TataBlackbird#TataBlackbirdSUV https://t.co/eQfp02NlFq
— Scoop Beats (@thescoopbeats) May 16, 2022
यदि इसकी लेटेस्ट लॉन्चिंग की बात करें तो TATA सफारी कंपनी के कार लाइन-अप का सबसे लेटेस्ट मॉडल होने वाली है, जिसे डार्क एडिशन दिया जाएगा बाकी सभी डार्क एडिशन की तरह टाटा सफारी को भी इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। SUV को पूरी तरह काला इंटीरियर और एक्सटीरियर मिलेगा। इस SUV के 18-इंच अलॉय व्हील्स भी काले रंग में रंगे जाएंगे। TATA मोटर्स की ये प्रीमियम SUV होगी। जो ना सिर्फ दिखने में दमदार है, बल्कि शानदार फीचर्स के साथ होगी।
इंटीरियर की बात करें तो ऑल-ब्लैक थीम के तहत इस 3 पंक्ति SUV के एक्सजैड एवं एक्सजैड प्लस वेरिएंट्स को संभावित रूप से डार्क एडिशन मिलेगा। साथ ही इसमे के सारे फीचर्स मौजूद होंगे। इनमें 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनरमिक, 7.0-इंच पार्ट डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।
